चित्रकूट जिले के तहसील कर्वी के अंतर्गत मिशन रोड मोहल्ला गाधी गंज 22 अक्टूबर रात लगभग 1 बजे शाट सर्किट से शंकर एजेंसी मे आग लगने से लगभग करोड़ों का नुकसान | एक बुजुर्ग महिला गीता गुप्ता की धुएँ से दम घुटने से मौत हो गई | पड़ोसी सुषमा ने बताया है की अगर समय रहते पानी की सुविधा हो जाती तो शायद गीता गुप्ता की जान नहीं जाती | पूरा मोहल्ला आग को काबू पाने की कोशिश मे लगा रहा, लेकिन कहीं से रास्ता न होने के कारण कोई अंदर जाकर गीता गुप्ता की जान नहीं बचा सकी |
इसे भी पड़े : “गुप्त गोदावरी गुफाएं” मध्यप्रदेश के चित्रकूट में जो अपने राज़ और पौराणिक कथाओं से है प्रसिद्ध
गीता गुप्ता का बडा बेटा शिव शंकर गुप्ता अपनी पत्नी और कपने तीन बेटे के साथ उसी मकान मे उपर रहते हैं, छोटा बेटा राजू नीचे अपनी मां गीता पीता वंशगोपाल गुप्ता के साथ अपनी पत्नी एक बेटे के साथ रहते है | 6 दिन पहले बच्चे का मुडन कराने गये थे जब आग लगा था ,मौके पर नही थे ये लोग उसी मकान मे आगे एजेंसी है पिछे साइड परिवार रहता है |
लोगों ने बताया की लाइट काटने के लिए लगातार फोन करते रहे लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी ने किसी ने फोन नी उठाया न ही फायरविकट समय से आई एक घंटे लग गये, आने मे जबकि फायरविकट कार्यालय कर्वी से सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी पर है | एजेंसी के समान मे आग लगने कैमिकल यूक्त समान भी था इसलिए भीषण आग लग गई, जिसमें काबू पाना मुश्किल हो गया अभी भी आग सुलग रही है |
इसे भी पड़े : चित्रकूट: जातिगत हिंसा का शिकार हुई 14 वर्षीय लड़की, बलात्कार के बाद दी जान