कांग्रेस से राहुल गाँधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे थे पर रायबरेली से चुनाव में उतरने के बाद उन्हें वायनाड की सीट छोड़नी पड़ सकती है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जहां से राहुल गाँधी हारते हैं वहां से दोबारा चुनाव नहीं लड़ते। पहले अमेठी छोड़कर भागे अब वायनाड को छोड़कर भाग रहें हैं।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शुक्रवार 3 मई को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उम्मीद थी कि अमेठी से वो चुनाव लड़ेंगें लेकिन इस बार कांग्रेस ने उन्हें रायबरेली सीट से चुनाव में उतारा है।
सभी लोगों को इस बात का इंतजार था कि कांग्रेस पार्टी से अमेठी और रायबरेली की लोकसभा सीट पर राहुल गाँधी या प्रियंका गाँधी में से किसका नाम होगा? लेकिन राहुल गाँधी ने आज रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल कर इस इंतजार को ख़त्म कर दिया। राहुल गाँधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया X राहुल गाँधी का नामंकन दाखिल करते हुए वीडियो साझा किया।
जननायक @RahulGandhi जी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा चुनाव का नामांकन भरा।
ये चुनाव देश में लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है, अन्याय को हराकर न्याय की स्थापना का चुनाव है।
हम हर कीमत पर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।
लड़ेंगे और जीतेंगे ✊ pic.twitter.com/Rb5fRFcLri— Congress (@INCIndia) May 3, 2024
अमेठी से किशोरी लाल शर्मा ने आज 3 मई को नामांकन दाखिल किया। इसका वीडियो एएनआई ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया।
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/BgZfQX4Zbm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने कहा, “मैं मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी सभी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को अपने पारिवारिक सीट की जिम्मेदारी दी है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यहां मेहनत करूं। मैं 40 साल से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं। मैंने राजीव गांधी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।”
कांग्रेस से राहुल गाँधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं पर रायबरेली से चुनाव में उतरने के बाद उन्हें वायनाड की सीट छोड़नी पड़ सकती है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जहां से राहुल गाँधी हारते हैं वहां से दोबारा चुनाव नहीं लड़ते। पहले अमेठी छोड़कर भागे अब वायनाड को छोड़कर भाग रहें हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’