बिहार के मुंगेर में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक ने अस्वस्थ होने की वजह से पहले ही छुट्टी की अर्ज़ी भी डाली थी।
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मतदान के दौरान मुंगेर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत हो गई। एनडीटीवी हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक शिक्षक का नाम ओमकार चौधरी था व उनकी ड्यूटी मतदान केंद्र संख्या 210 पर लगी थी।
जानकारी के अनुसार, मतदान केंद्र में ही उनकी तबयत बिगड़ गई थी व वह बेहोश हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक मुंगेर के टेटिया बंबर के जगतपुरा के रहने वाले बताये जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षक ओमकार चौधरी हृदय रोग से ग्रसित थे और उन्होंने छुट्टी के लिए भी आवेदन दिया था। उनकी छुट्टी को मंज़ूरी नहीं मिली जिसकी वजह से उन्हें मतदान केंद्र जाना हो पड़ा हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
चुनाव से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण अपडेट
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’