पुणे में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान कई बुज़ुर्ग व युवाओं के नाम मतदाता सूची से गायब होने की खबर है।
महाराष्ट्र, मुंबई के पुणे ने कुछ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब होने की खबर है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मतदाता सूची से नाम गायब होने की वजह से कई लोग बिना वोट डाले ही घर लौट गए।
रिपोर्ट के अनुसार, वडगांव शेरी में हरिप्रसाद सोसाइटी के निवासी प्रभाकर वालिम्बे (76) ने बताया कि उन्हें वडगांव शेरी में कस्तूरबा सहकारी हाउसिंग सोसाइटी के बूथ से लौटा दिया गया।
रिपोर्ट यह भी बताती है कि मतदाता सूची को लेकर शिकायत करने वालों में सबसे ज़्यादा बुर्जुग लोग व युवा मतदाता शामिल थे। वह आज सोमवार को मतदान नहीं कर पाये। उनका कहना था कि 2019 के चुनावों में उन्होंने मतदान किया था।
अमीत ठक्कर, जो हाल ही में बॉम्बे से पुणे आये हैं। उन्होंने बताया कि उनकी विकलांग मां मतदान नहीं कर सकीं क्योंकि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था। उन्होंने बताया कि वह मतदान करना चाहती थीं। मतदान के लिए वह वडगांव शेरी के विट्ठलराव गाडगिल प्राइमरी स्कूल पहुंची क्योंकि उन्हें लगा कि यह उनका आखिरी मौका हो सकता है।
हालांकि, अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनका नाम सूची में नहीं है। ठक्कर ने सवाल किया कि“अगर मुंबई से स्थानांतरित होने के बाद हमारा नाम सूचीबद्ध है, तो मेरी मां का नाम क्यों शामिल नहीं है?”
चुनाव से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण अपडेट
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’