वीडियो में तेनाली के वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक ए शिवकुमार मतदाता के पास आते हैं और उसके चेहरे पर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लोकसभा चनाव के दौरान आंध्रप्रदेश से एक मामला सामने आया है जिसके अनुसार एक विधायक ने एक मतदाता को थप्पड़ मार दिया। घटनाक्रम गुंटूर जिले के एक मतदान केंद्र की है। मामला है कि मतदाता ने आज सुबह गुंटूर जिले के एक मतदान केंद्र पर विधायक द्वारा कतार में कूदने पर आपत्ति जताई थी। एनडीटीवी ने इस मामले को लिखते हुए बताया, मामले को लेकर वीडियो वायरल हो रही थी। वीडियो में तेनाली के वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक ए शिवकुमार मतदाता के पास आते हैं और उसके चेहरे पर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जब मतदाता भी इस हमले का जवाब देता है तो विधायक के साथ लोग उस पर हर तरफ से हमला करने लगते हैं। वहीं अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे मतदाता दोनों तरफ से हमले को रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि, मारपीट की असल वजह क्या है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मतदाता पर विधायक द्वारा किये गए हमले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है।
Voter who objected to #Guntur District #TenaliMLA #Sivakumar jumping queue, was slapped by him & voter returned in kind; ugly show of political musclepower as the @ysrcp MLA candidate’s henchmen joined attack on voter #BoothViolence #ElectionsWithNDTV #AndhraPradeshElections2024 pic.twitter.com/Z5wK0enrWK
— Uma Sudhir (@umasudhir) May 13, 2024
बता दें, आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार का मुकाबला भाजपा और एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी के गठबंधन से है। टीडीपी प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनागी ने एनडीटीवी से कहा कि यह घटना सत्तारूढ़ पार्टी की हताशा को दर्शाती है “क्योंकि वे जानते हैं कि वे हार रहे हैं। मतदाता का रवैया दिखाता है कि लोग अब इस बकवास को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के तरफ से बयान
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक अब्दुल हफीज खान ने मामले को लेकर कहा है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी को बदनाम करने की साजिश का भी आरोप लगाया है। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने घायल समर्थकों और कार्यकर्ताओं की तस्वीरें साझा की हैं और आरोप लगाया है कि टीडीपी सदस्यों ने उन पर हमला किया था।
(एनडीटीवी हिंदी के इनपुट के साथ)
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’