आज देश में जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां देश का एक ऐसा हिस्सा ऐसा भी है जहां वोटिंग शून्य के बराबर रही और वो है नागालैंड। नागालैंड के 6 जिलों में लगभग 0% मतदान रहा। जानकारी के अनुसार, अलग क्षेत्र की मांग को लेकर लोग घरों के अंदर ही रहे।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन ने नागालैंड को एक अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार करने को कहा। जिसके बाद से आज 19 अप्रैल को मतदान केंद्र पर लोग नज़र नहीं आए। नागालैंड के छह जिलों में अब तक लगभग शून्य मतदान दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट बताती है कि उत्तर-पूर्वी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया को रोकने के लिए ईएनपीओ को नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Updates
शीर्ष चुनाव अधिकारी ने कहा कि समूह ने “आम चुनाव में मतदान करने के लिए पूर्वी नागालैंड क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के स्वतंत्र अभ्यास में हस्तक्षेप करके… अनुचित प्रभाव का उपयोग करने का प्रयास किया था”। अधिकारी ने कहा, इसलिए ईएनपीओ को “कारण बताने का निर्देश दिया जाता है…कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171सी की उपधारा के तहत कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए”।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’