खबर लहरिया Blog Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Updates: त्रिपुरा में 3 बजे तक 68.35% मत के साथ सबसे ज़्यादा मतदान दर्ज़

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Updates: त्रिपुरा में 3 बजे तक 68.35% मत के साथ सबसे ज़्यादा मतदान दर्ज़

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में राजस्थान में 25 सीटों, उत्तर प्रदेश में आठ, मध्य प्रदेश में छह, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और असम में पांच सीटों, बिहार में चार, पश्चिम बंगाल में तीन, अरुणाचल प्रदेश में दो और त्रिपुरा,जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान होगा।

(यह पेज अपडेट होता रहेगा, नई अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करिये)

2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 19 अप्रैल को 17 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू हो गया है। द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, इस चुनावी मैदान के मुख्य चेहरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, जीतेंद्र सिंह और भूपेन्द्र यादव के अलावा कांग्रेस के गौरव गोगोई, द्रमुक की कनिमोझी और तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – विस्थापन के नाम पर सालों से रुका हुआ है जंगली क्षेत्रों में बसे गांवो का विकास

पहले चरण में तमिलनाडु में सबसे ज़्यादा सीटों पर मतदान 

रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु की 39 और पुडुचेरी की एक सीट के साथ, पहले चरण में सबसे अधिक सीटें दक्षिण भारत से हैं। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार इस राज्य का दौरा किया, क्योंकि भाजपा राज्य में पैर जमाने की कोशिश कर रही थी। हालाँकि, प्रमुख दावेदार अभी भी सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ( Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK) हैं।

पहले चरण में इन राज्यों में इतनी सीटों पर मतदान 

राजस्थान में 25 सीटों, उत्तर प्रदेश में आठ, मध्य प्रदेश में छह, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और असम में पांच सीटों, बिहार में चार, पश्चिम बंगाल में तीन, अरुणाचल प्रदेश में दो और त्रिपुरा,जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान होगा।

ये भी देखें – भाजपा के सांसदों के काम पर जनता ने दिये नंबर, कहा विकास भी ज़ीरो और नंबर भी…..| Lok Sabha Election 2024

इन राज्यों में विधानसभा चुनाव हेतु मतदान 

अरुणाचल प्रदेश में 60 सीटों और सिक्किम में 32 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

किन पार्टियों का किन से मुकाबला 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए), इंडिया ब्लॉक और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। 

वहीं जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में मतदान होने वाली एकमात्र संसदीय सीट उधमपुर-डोडा है। प्रधानमंत्री के करीबी माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री भाजपा के जितेंद्र सिंह को कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के जी.एम.सरूरी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। इसके आलावा भाजपा के लिए अन्य महत्वपूर्ण राज्य पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र हैं।

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

लोकसभा चुनाव 2024 : पहले चरण के अपडेट

त्रिपुरा में सबसे ज़्यादा मतदान हुए

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक 68.35% मतदान दर्ज किया गया, जो आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक है।

नागालैंड में सुबह से 0 प्रतिशत रहा मतदान

नागालैंड के 6 जिलों में लगभग 0% मतदान रहा। जानकारी के अनुसार अलग क्षेत्र की मांग को लेकर लोग घरों के अंदर ही रहे।

शीर्ष चुनाव अधिकारी ने कहा कि समूह ने “आम चुनाव में मतदान करने के लिए पूर्वी नागालैंड क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के स्वतंत्र अभ्यास में हस्तक्षेप करके… अनुचित प्रभाव का उपयोग करने का प्रयास किया था”। अधिकारी ने कहा, इसलिए ईएनपीओ को “कारण बताने का निर्देश दिया जाता है…कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171सी की उपधारा के तहत कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए”।

मणिपुर में मतदान रुका

मणिपुर के इम्फाल में चुनाव के दौरान इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं ने अरोप लगाया कि मतदान केन्द्र पर अव्यव्स्था होने और हंगामा करने के बाद मतदान रोक दिया गया। मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया है। इसकी जानकरी सोशल मिडिया X पर एएनआई ने दी।

यूपी में 1 बजे 37% मत दर्ज़

यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान दर्ज़ किया गया है। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक सहारनपुर में 42.32%, मुरादाबाद में 35.25%, कैराना में 37.92%, नगीना में 38.28%, पीलीभीत में 38.51%, बिजनौर में 36.08%, रामपुर में 32.86% और 34.51% वोटिंग हुई है. मुजफ्फरनगर में.

इस चरण में मैदान में उतरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में पीलीभीत से भाजपा के जितिन प्रसाद, मुजफ्फरनगर से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और नगीना से आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद शामिल हैं।

अमित शाह ने भरा नामंकन

                          केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा नेता अमित शाह अपना नामांकन भरते हुए ( फोटो – ANI)

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने लोगों को बूथ पर जाने को किया मना

केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने लोगों से बूथ पर न जाने को कहा है। एएनआई हिंदी द्वारा X पर दी गई जानकारी के अनुसार , “कूचबिहार, पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, “…लोग बूथ तक ना जा पाएं, इसका प्रयास TMC कर रही है…TMC की आंखों में हारने का डर दिख रहा है…लोग TMC के गुंडो का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं…लोग निश्चित रूप से हिंसा का जवाब अपने वोट के माध्यम से देंगे…”

कैराना लोकसभा से 1500 मतदाताओं के नाम गायब 

समाजवादी पार्टी ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा, “कैराना लोकसभा में थाना भवन के ग्राम मसावी के बूथ संख्या 172 पर लगभग 1500 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब है। चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।”

बीजेपी के जीतने को लेकर हैशटैग कर रहा ट्रेंड

X पर #BJPisWinningCentralChennai के साथ कई खबरें वायरल हो रही हैं।

पश्चिम बंगाल : हिंसा में एक जवान घायल

पश्चिम बंगाल में हो रहे चुनावी प्रक्रिया के दौरान कुछ जगह हिंसा की घटना की खबर सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के क्षेत्र कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में एक विस्फोट में एक सीआरपीएफ जवान घायल होने की खबर सामने आई है।

पश्चिम बंगाल की तीन सीटों – कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार पर मतदान हो रहे हैं।

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक टीएमसी और बीजेपी दोनों ने कूच बिहार लोकसभा सीट पर हिंसा को लेकर चुनाव आयोग में दर्जनों शिकायतें दर्ज की है।

छत्तीसगढ़, बस्तर में मतदान के दौरान विस्फोट

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर से आ रही है। जानकारी के अनुसार बस्तर इलाके के बीजापुर के गलगम क्षेत्र में एक मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर एक बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) सेल विस्फोट होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है की जब चुनाव हो रहे थे तब विस्फोट हुआ। जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ जो क्षेत्र प्रभुत्व अभ्यास करने वाली टीम का हिस्सा था।

मणिपुर में गोलीबारी के बाद मतदान रुका

लोसकभा चुनाव के पहले चरण में आज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद भी आंतरिक मणिपुर निर्वाचन में हिंसा भड़कने से मतदान बाधित हो गया।

जानकारी के अनुसार, मोइरांग विधानसभा क्षेत्र (Moirang Assembly segment) के अंतर्गत थमनपोकपी (Thamanpokpi) में एक मतदान केंद्र पर कुछ लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। इसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा को और भी ज़्यादा बड़ा दिया है।

इसके अलावा इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू विधानसभा सीट (Thongju Assembly) के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर भी तोड़फोड़ की सूचना मिली है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke