भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने छह राज्यों जिनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल है। इन राज्यों के गृह सचिव को हटाने के आदेश ज़ारी किए गए हैं।
लोकसभा चुनाव होने से पहले भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने के आदेश देने की खबर सामने आयी है। वहीं पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को पद से हटा दिया गया है। डीजीपी के हटने के तुरंत बाद ही कल सोमवार 18 मार्च को आईपीएस अधिकारी विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने विवेक सहाय को नया डीजीपी नियुक्त किया है।
जिन राज्यों के गृह सचिव को हटाने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन गृह सचिव के पास संबंधित राज्यों में मुख्यमंत्री के कार्यालय में दोहरे प्रभार थे। मीडिया रिपोर्ट बताती है कि कल सोमवार 18 मार्च को राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्तों श्री ज्ञानेश कुमार और श्री सुखबीर सिंह संधू की सदस्यता वाली आयोग की बैठक हुई थी।
इन राज्यों के गृह सचिव को हटाने के आदेश
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने छह राज्यों जिनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल है। इन राज्यों के गृह सचिव को हटाने के आदेश ज़ारी किए गए हैं। इसके साथ ही बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह को भी हटा दिया गया है। मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव और पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया गया है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के समय ऐसा फैसला लेना स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए किया गया है।
द प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें