सोमवार 29 अप्रैल को कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने इंदौर लोकसभा सीट से अपना नामंकन वापस ले लिया व भाजपा में शामिल हो गए।
कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने इंदौर लोकसभा सीट से सोमवार 29 अप्रैल को अपना नामंकन वापस ले लिया। नामंकन के तुरंत बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए।
लोकसभा चुनाव के इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी धीरे-धीरे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी मजबूत होती दिख रही है। कल सोमवार 29 अप्रैल को कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने इंदौर लोकसभा सीट से नामंकन वापस ले लिया। वह कल कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेंदोला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा के इंदौर कार्यालय पहुंचे और बीजेपी में शामिल हो गए। इसकी जानकरी राज्य के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया X पर अक्षय कांति बम को बीजेपी में स्वागत करते हुए तस्वीर साझा की। तस्वीर में एक कार में उम्मीदवार कांति, मेंदोला और कैबिनेट मंत्री आगे की सीट पर बैठे नज़र आए।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: क्या सच में सूरत सीट से बीजेपी को मिल गई है जीत?
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हम पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्री अक्षय कांति बम जी का भाजपा में स्वागत करते हैं।”
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। pic.twitter.com/1isbdLXphb
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 29, 2024
कुछ दिन पहले 22 अप्रैल को सूरत से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामंकन रद्द होने और निर्दलीय उम्मीदवारों के नामंकन वापस लेने की वजह से सूरत में बीजेपी को पहली निर्विरोध जीत मिली। इसके बाद अब मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामंकन वापस लेना, कांग्रेस के लिए चिंता बढ़ाने के संकेत दे रहा है।
ये भी पढ़ें – बीजेपी नेता ने किया 400 सीटें जीतने पर संविधान बदलने का दावा? जानें सच | Fact Check
बता दें कि इंदौर में चौथे चरण में चुनाव 13 मई को है। लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती और परिणाम 4 जून को घोषित होंगे। इस लोकसभा चुनाव में बड़ा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखा जा रहा है। कांग्रेस के उम्मीदवारों का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस की मजबूती पर सवाल कर रहा है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’