खबर लहरिया Blog यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण सिंह के बेटे को बीजेपी ने दी टिकट, आज भरेंगे नामांकन | Lok Sabha Elections 2024

यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण सिंह के बेटे को बीजेपी ने दी टिकट, आज भरेंगे नामांकन | Lok Sabha Elections 2024

भाजपा ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह को उम्मीदवार के रूप में उतारा है। करण भूषण सिंह, यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण सिंह के बेटे हैं।

lok-sabha-elections-2024-bjp-gives-ticket-to-son-of-accused-brij-bhushan-singh-nomination-today

                                         बृज भूषण सिंह व बेटा करण भूषण सिंह ( फोटो साभार – पीटीआई)

भारतीय जनता पार्टी ने बृज भूषण सिंह के बेटे को उत्तर प्रदेश के कैसरगंज सीट से कल गुरुवार 2 मई को उम्मीदवार घोषित किया। कैसरगंज में आज शुक्रवार 3 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। बृज भूषण सिंह जिन पर महिला पहलवानों ने कथित यौन उत्पीड़न को लेकर पिछले साल दिल्ली में पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इंसाफ न मिलने पर ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा था कि, “देश की बेटियां हार गयीं!”

कल गुरुवार 2 मई को बीजेपी ने सूची जारी की थी जिसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली और कैसरगंज से उम्मीदवार के नाम जारी किए। रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह का नाम शामिल था।

आज कैसरगंज से करण भूषण सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगें। बृज भूषण ने बेटे करण सिंह के लिए कहा की “…अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, बस्ती से बड़ी संख्या में समर्थक यहां एकत्र हुए हैं। हम जल्द ही (नामांकन दाखिल करने के लिए) गोंडा के लिए रवाना होंगे…” इसकी जानकारी एएनआई सोशल मीडिया X पर दी।

ये भी पढ़ें – दिल्ली महिला आयोग के 223 संविदा कर्मचारियों को उपराज्यपाल ने किया बर्खास्त, पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पूछे सवाल 

कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का था आरोप

कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे करण सिंह को चुनाव में उतारने पर ये चर्चा का विषय बन गया है। भारतीय जनता पार्टी के फैसले की पहलवानों ने आलोचना की। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। जिसके खिलाफ भारी प्रदर्शन भी किया गया था और पहलवानों ने आगे आ कर इस प्रदर्शन में भाग भी लिया था लेकिन इंसाफ नहीं मिला। साक्षी मालिक के पहले किए गए पोस्ट में जहां वे कहती हैं कि “देश की बेटियां हार गयीं! (भारत की बेटियां आज हारी हैं)। हम सभी ने अपना करियर दांव पर लगा दिया है, सड़क पर दिन बिताए हैं और बृज भूषण को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।”

बता दें कि आज नामांकन की अंतिम तारीख है।

ये भी पढ़ें – Wrestler Sexual Harassment Case: ‘बृजभूषण को जब मौका मिलता, वह शोषण करने की कोशिश करता था’ – दिल्ली पुलिस

कौन हैं करण भूषण सिंह

करण उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। उनके पिता बृज भूषण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख है। बृज भूषण सिंह के छोटे बेटे हैं। करण नेशनल लेवल शूटर भी रह चुके हैं।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke