भाजपा ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह को उम्मीदवार के रूप में उतारा है। करण भूषण सिंह, यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण सिंह के बेटे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने बृज भूषण सिंह के बेटे को उत्तर प्रदेश के कैसरगंज सीट से कल गुरुवार 2 मई को उम्मीदवार घोषित किया। कैसरगंज में आज शुक्रवार 3 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। बृज भूषण सिंह जिन पर महिला पहलवानों ने कथित यौन उत्पीड़न को लेकर पिछले साल दिल्ली में पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इंसाफ न मिलने पर ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा था कि, “देश की बेटियां हार गयीं!”
कल गुरुवार 2 मई को बीजेपी ने सूची जारी की थी जिसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली और कैसरगंज से उम्मीदवार के नाम जारी किए। रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह का नाम शामिल था।
आज कैसरगंज से करण भूषण सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगें। बृज भूषण ने बेटे करण सिंह के लिए कहा की “…अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, बस्ती से बड़ी संख्या में समर्थक यहां एकत्र हुए हैं। हम जल्द ही (नामांकन दाखिल करने के लिए) गोंडा के लिए रवाना होंगे…” इसकी जानकारी एएनआई सोशल मीडिया X पर दी।
#WATCH कैसरगंज से अपने बेटे करण भूषण की उम्मीदवारी पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “…अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, बस्ती से बड़ी संख्या में समर्थक यहां एकत्र हुए हैं। हम जल्द ही (नामांकन दाखिल करने के लिए) गोंडा के लिए रवाना होंगे…” pic.twitter.com/WLCYBKRVgP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का था आरोप
कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे करण सिंह को चुनाव में उतारने पर ये चर्चा का विषय बन गया है। भारतीय जनता पार्टी के फैसले की पहलवानों ने आलोचना की। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। जिसके खिलाफ भारी प्रदर्शन भी किया गया था और पहलवानों ने आगे आ कर इस प्रदर्शन में भाग भी लिया था लेकिन इंसाफ नहीं मिला। साक्षी मालिक के पहले किए गए पोस्ट में जहां वे कहती हैं कि “देश की बेटियां हार गयीं! (भारत की बेटियां आज हारी हैं)। हम सभी ने अपना करियर दांव पर लगा दिया है, सड़क पर दिन बिताए हैं और बृज भूषण को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।”
बता दें कि आज नामांकन की अंतिम तारीख है।
कौन हैं करण भूषण सिंह
करण उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। उनके पिता बृज भूषण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख है। बृज भूषण सिंह के छोटे बेटे हैं। करण नेशनल लेवल शूटर भी रह चुके हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’