लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के नेताओं का वीडियो चर्चा का केंद्र बन गया। एक तरफ गोरखपुर में रवि किशन की चाय बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है तो वहीं ग्वालियर में बीजेपी पार्षद देवेन्द्र राठौर का ओवर फ्लो सीवर साफ़ करने का वीडियो वायरल है।
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के नेताओं का वीडियो चर्चा का केंद्र बन गया। एक तरफ गोरखपुर में रवि किशन की चाय बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है तो वहीं ग्वालियर में बीजेपी पार्षद देवेन्द्र राठौर का ओवर फ्लो सीवर साफ़ करने का वीडियो वायरल है।
बीजेपी के नेता लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए चुनावी हथकंडे अपना रहे हैं। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन कल मंगलवार 2 मार्च को एक दुकान पर चाय बनाते हुए दिखाई दिए।
जानकारी के अनुसार, उन्होंने चाय बनाने से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की है। एएनआई ने सोशल मीडिया X पर रवि किशन का चाय बनाते हुए वीडियो शेयर किया जिसमें वो कहते हुए नज़र आ रहें हैं कि, “विपक्ष ने मोदी जी को चाय वाला कहा। जिसने गरीबी देखी है वही इस देश को चला सकता है। इस देश में 80% देहात है, ये राजकुमार जो हीरे का चम्मच लेकर जन्में हैं, इटली-ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं वे लोग इस भारत को नहीं समझ पाएंगे।”
ये भी देखें – Fact Check: अमित शाह ने कहा, “यूपी को मुख्तार अंसारी से मुक्ति भाजपा ने दिलाई है”, जानें क्या है इस वायरल बयान का सच
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश: गोरखपुर सदर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने चाय बनाकर अपना चुनावी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा, “… विपक्ष ने मोदी जी को चाय वाला कहा था… जिसने गरीबी देखी है वही इस देश को चला सकता है। इस देश में 80% देहात है, ये राजकुमार जो हीरे का चम्मच लेकर… pic.twitter.com/HEZh9Nb1Z7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जहां बीजेपी की सरकार है। वार्ड-15 से भाजपा पार्षद देवेन्द्र राठौर ने कल मंगलवार 2 अप्रैल को ओवर फ्लो सीवर को साफ़ करने के लिए खुद सीवर में उतर गए। उन्होंने नगर निगम अधिकारीयों से कई बार शिकायत भी की थी पर सुनवाई न होने पर उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।
भाजपा पार्षद देवेन्द्र राठौर ने कहा कि, “जनता ने मुझे अपने वोट दिए है और मुझे उनके वोटों की कीमत चुकानी है। जहां की गलियों में सीवर की सफाई नहीं हो रही है वो मैं पूरी करूंगा।”
ग्वालियर नगर निगम परिषद में भाजपा बहुमत में है। उसके बाद अधिकारी बीजेपी पार्षद की शिकायतें नहीं सुन रहे हैं। मंगलवार को वार्ड-15 से भाजपा पार्षद देवेन्द्र राठौर खुद ओवर फ्लो सीवर को साफ करने उतर गए और जमकर भड़ास निकाली।
pic.twitter.com/NMNO1dAUBN— Abhimanyu Sharma (@_Abhhimanyu) April 2, 2024
चुनाव आते ही पार्टियों के नेता जनता के सामने अपनी छवि मजबूत करने के लिए अकसर ऐसे काम करते दिख जाते हैं और सुर्ख़ियों में आ जाते हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’