लोकसभा चुनाव के लिए लालू यादव ने अपनी दो बेटियां, रोहिणी आचार्य और मीसा भारती को चुनाव में उतारा है। रोहिणी आचार्य सारण से और मीसा भारती पाटलिपुत्र से उम्मीदवार घोषित की गई हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार से लालू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कल मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को बिहार की 23 सीटों में से 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी है। इसमें लालू यादव की बेटियों का नाम भी शामिल है। लालू यादव ने जहां पहले अपनी पत्नी राबड़ी देवी को राजनिति में आगे किया था अब वहीं अपनी बेटियों को लोकसभा चुनाव के लिए खड़ा किया है। बिहार के गया, मधुबनी, बांका, सुपौल आदि के नाम इस सूची में दिए गए हैं।
राजनीति में शुरू से ही ‘परिवारवाद’ का चलन रहा है। किसी भी पार्टी में आप देखेंगे कि राजीनीति में आने के बाद नेता अपने परिवार से ही किसी सदस्य को राजनिति में उतारतें हैं। लालू यादव राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अकसर ‘परिवारवाद’ पर बोलते दिखे हैं पर वह खुद अपने परिवार के सदस्यों को चुनावी क्षेत्र में आगे करते हैं। जैसे की अब लालू यादव ने जिन 22 नामों के प्रत्याशियों को स्वीकृति दी हैं उसमें बेटियों का नाम होना भी एक तरह का ‘परिवारवाद’ ही है। सत्ता का यही खेल है पावर हमेशा पुरुष के हाथों में रहती है यदि उम्मीदवार खासतौर पर महिला होती है तो। चुनावी दंगल में महिलाओं को सिर्फ नाम और नारी सशक्तीकरण के दिखावे के लिए उतारा जाता है ताकि उनकी सरकार बनी रहे।
ये भी देखें – Lok Sabha Election 2024 : घर-घर पहुंचे नेता करने वोट की मांग, जनता का बदला व्यवहार
लालू यादव की बेटियों का नाम शामिल
लालू यादव बिहार में बहुत प्रचलित नेता है। वे अपनी बोली के कारण अधिकतर सुर्ख़ियों में आ जाते हैं। लालू के अंदाज को लोग पसंद करते हैं। लोकसभा चुनाव के लिए लालू यादव ने अपनी दो बेटियां, रोहिणी आचार्य और मीसा भारती को चुनाव में उतारा है। रोहिणी आचार्य सारण से और मीसा भारती पाटलिपुत्र से उम्मीदवार घोषित की गई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने उम्मीदवारों के नामों की सूची को सोशल मीडिया X पर कल मंगलवार 09 अप्रैल को शेयर किया था।
पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है। #Bihar #RJD pic.twitter.com/Oe9x1S96dp
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 9, 2024
महागठबंधन के बाद आरजेडी ने यह सूची जारी किया है। महागठबंधन गठबंधन ने राजद को 26, कांग्रेस को 9 और वाम दलों को 5 सीटें बांटी गई है।
बता दें कि बिहार राज्य में पहले चरण में मतदान होंगे जोकि 19 अप्रैल को होंगें।
बिहार जिले से उम्मीदवार
बक्सर – सुधाकर सिंह
मधुबनी – अली अशरफ फातमी
जहानाबाद – सुरेंदर प्रसाद
मुंगेर – अनीता कुमारी महतो
चुनाव के समय में पार्टियां अपने नाम से जुड़ा कोई नाम ही सामने लाती है ताकि लोगों से वोट ले सके। एक वजह यह भी हो सकती है कि जनता नेताओं के व्यवहार से परिचित होती है इसलिए जनता का विश्वास उन पर रहता है और उनके परिवार के सदस्यों को वोट आसानी से मिलने की संभावना रहती है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’