केरल में आगमी लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होंगे। यह चुनाव लोकसभा की वायनाड सहित 20 सीटों पर होने वाले हैं। केरल के वायनाड सीट पर कांग्रेस पार्टी से राहुल गांधी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने लगे हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने कल 3 अप्रैल 2024 को केरल की वायनाड सीट से नामांकन भर दिया है और साथ ही हलफनामे के द्वारा अपनी संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत किया है।
केरल में आगमी लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होंगे। यह चुनाव लोकसभा की वायनाड सहित 20 सीटों पर होने वाले हैं। केरल के वायनाड सीट पर कांग्रेस पार्टी से राहुल गांधी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। एएनआई ने राहुल गांधी के नामंकन भरने की वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर की है।
#WATCH केरल: वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/NG6PmPkcYL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
केरल के वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कल 4 अप्रैल को रोड शो किया था।
हलफनामा क्या है?
नामांकन पत्र के साथ दिए जाने वाले हलफनामे में उम्मीदवार के धन, संपत्ति, लंबित मामलों के बारे में व्यक्तिगत विवरण का उल्लेख होता है।
लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी के पास 15 मार्च, 2024 तक 15.21 लाख रुपये के बाजार मूल्य के साथ सॉवरेन गोल्ड बांड भी हैं। हलफनामे में लिखी गई जानकारी में राहुल गांधी की कुल संपत्ति 20.4 करोड़ रुपये है, जिसमें 9.24 करोड़ रुपये की चल और 11.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।
बता दें कि राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट 2019 में चार लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीती थी।
केरल के वायनाड से अन्य उम्मीदवार
राहुल गांधी के मुकाबले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने वायनाड से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता एनी राजा ने कल 4 अप्रैल को नामांकन भरा तो वहीं केरला से भाजपा प्रमुख और वायनाड से उम्मीदवार के. सुरेंद्रन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें