लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान टीम को हेलीकॉप्टर के द्वारा आज मंगलवार 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 33 मतदान केंद्रों पर मतदान दल को भेजा गया है।
लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सलवादी इलाकों में मतदान दल को आज मंगलवार 16 अप्रैल की सुबह में हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्रों पर भेजा गया। जानकारी के अनुसार इन इलाकों में संवेदनशीलता, नक्सली गतिविधियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। EVM मशीन सहित सभी आवश्यक सामग्री के साथ मतदान दलों को भेजा गया है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान टीम को हेलीकॉप्टर के द्वारा आज मंगलवार 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 33 मतदान केंद्रों पर मतदान दल को भेजा गया है। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि बिना किसी बाधा के और सुरक्षित तरह से मतदान हो इसके लिए इलाके में 9 हेलीपैड बनाए और 4 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। एएनआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर किया।
#WATCH 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव है। 33 मतदान केंद्रों पर मतदान दल को हेलीकॉप्टर से भेज रहे हैं। इलाके की संवेदनशीलता, नक्सली गतिविधियों और जीरो एरर को ध्यान में रखते हुए 4 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। 9 हेलीपैड बनाए गए हैं…: प्रभात कुमार, एसपी, नारायणपुर https://t.co/SuGqRuM6N5 pic.twitter.com/ZDyVT681re
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
ये भी देखें – PM Modi’s interview with ANI: चुनाव से पहले पीएम मोदी का ANI के साथ इंटरव्यू
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भी मतदान दल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कहा कि, “हम मतदान के 3 दिन पहले से दलों को रवाना कर रहे हैं। हमारे सभी मतदान कर्मी कल से आ चुके हैं। उनको EVM मशीन सहित सभी आवश्यक सामग्री दी जा चुकी है। वे आज से अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना हो रहे हैं।”
#WATCH बीजापुर, छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए एमआई-17 हेलिकॉप्टर के माध्यम से मतदान दल रवाना हुआ। pic.twitter.com/Tjob1lipV2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
चुनाव सफल रूप से पूर्ण हो इसके लिए छत्तीसगढ़ के नक्सलवादी क्षेत्र कहे जाने वाले इलाकों में चुनाव के दौरान कोई घटना न हो इसके लिए इंतजाम किए गए हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’