लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 89 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। बिहार की 5 सीट, उत्तर प्रदेश की 8 सीट, मध्य प्रदेश की 7 सीट व छत्तीसगढ़ की 3 सीट पर मतदान चालू है।
(यह पेज नई जानकारी के साथ अपडेट होता रहेगा। नई अपडेट पढ़ने के लिए पेज को रिफ्रेश करें)
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 89 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। बिहार की 5 सीट, उत्तर प्रदेश की 8 सीट, मध्य प्रदेश की 7 सीट व छत्तीसगढ़ की 3 सीट पर मतदान चालू है।
बिहार के किशनगंज, मंगलदोई, कलियाबोर, सिलचर, करीमगंज में आज मतदान हैं।
उत्तर प्रदेश में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा में वोट डाले जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में टीकमगढ़, सतना, बैतूल, दमोह, खजुराहो, होशंगाबाद, रीवा व
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर में मतदान शुरू हैं।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Updates
छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 72 फीसदी से ज़्यादा मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक छत्तीसगढ़ में 72.1 फीसदी मतदान हुआ है।
वोट डालने के बाद अब नौकरी की तलाश
छतरपुर जिले के रामपुर गांव में रहने वाले धनी राम वोट डालने के बाद रोज़गार की तलाश में निकल चुके हैं। उन्होंने तो वोट डालकर अपनी ज़िम्मेदारी निभानी दी, आगे की ज़िम्मेदारी तो…..
तीन बजे तक यूपी की कौन-सी सीट पर कितना फीसदी मतदान
दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक अलीगढ़ में 44.08 प्रतिशत, अमरोहा में 51.44 फीसद, बागपत में 42.92 फीसद, बुलंदशहर में 44.54 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 44.08 फीसद, गाजियाबाद में 41.13 फीसद, मथुरा में 39.45 फीसद और मेरठ में 47.52 फीसद मतदान हो चुका है।
यूपी की 8 सीट पर तीन बजे तक 44 प्रतिशत से अधिक मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर तीन बजे तक 44.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी।
मध्य प्रदेश में दोपहर 3:49 बजे तक 46.68% मतदान दर्ज
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान 6 सीटों पर हो रहे हैं। जिसमें टीकमगढ़, सतना, दमोह, खजुराहो, होशंगाबाद, रीवा शामिल है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी दी कि दूसरे चरण के अंतर्गत दोपहर 3:49 बजे तक 46.68% मतदान हुआ है।
टीकमगढ़ – 49.84%
दमोह – 45.69%
खजुराहो – 43.89%,
सतना – 47.68%
रीवा – 37.55%
होशंगाबाद – 55.79%
#LokSabhaElections2024 अंतर्गत दूसरे चरण में प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर 3:49 बजे तक 46.68% मतदान हुआ है।
टीकमगढ़ में 49.84% , दमोह 45.69%, खजुराहो 43.89%, सतना 47.68% रीवा 37.55% व होशंगाबाद में 55.79% मतदान हुआ है : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश pic.twitter.com/4RtuQFttuW
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 26, 2024
– छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 63.9 फीसद मतदान
– दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक बिहार में 44.2 फीसद मतदान
आवास-शौचालय की मांग कर रहे वोट डालने आये विकलांग व्यक्ति
टीकमगढ़ के रहने वाले विकलांग व्यक्ति राकेश पला का कहना है कि वह वोट इसलिए डालकर आये हैं ताकि उन्हें शौचालय व आवास योजना का लाभ मिले। उन्होंने मांग तो बहुत बार की है। इस बार उम्मीद है कि चुनाव होने के बाद उनकी समस्या का समाधान किया जाए।
लोकसभा चुनाव 2024 में टीकमगढ़ जिले से प्रत्याशी
- अहिरवार दल्लूराम – बहुजन समाज पार्टी
- खुमान उर्फ़ पंकज अहिरवार – कांग्रेस
- डॉ. वीरेंद्र कुमार – भारतीय जनता पार्टी
- अहिरवार पंकज – राष्ट्रिय समाज पक्ष
- एन.आर. प्रजापति – आदर्श न्याय रक्षक पार्टी
- बाबूलाल खंगार – निर्दलीय
खजुराहो सीट से महिलाओं का वोट बीजेपी को
एमपी के खजराहो लोकसभा सीट पर वोट डालने आई रानी बुंदेला ने बताया कि उन्होंने अपना वोट बीजेपी को दिया है क्योंकि उन्हें वे पार्टी पसंद है। ‘मेरे खजुराहो में बहुत विकास हुआ है।’
सोनिया बताती हैं, ‘जब बीजेपी लाडली बहना के पैसे दे रही है तो मैं उन्हें वोट क्यों न दूं। जिनका नमक खाया है तो निभाना भी है।’
बिहार,एमपी,यूपी व छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक मत प्रतिशत
- बिहार 33.80%
- छत्तीसगढ़ 53.09%
- मध्य प्रदेश 38.96%
- उत्तर प्रदेश 35.73%
टीकमगढ़ के 182 न. बूथ पर शान्ति
टीकमगढ़ के 182 नंबर पोलिंग बूथ पर शान्ति देखने को मिल रही है। गर्मी की वजह से बेहद कम लोग दिखाई दे रहे हैं।
निवाड़ी जिले में अभी तक 33 फीसदी मतदान
निवाड़ी जिले के आजादपुर गांव के बूथ संख्या नंबर 10 पर अभी तक लगभग 33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
टीकमगढ़ में लोगों को आज दी जा रही मत पर्चियां
टीकमगढ़ जिले के लोगों को चुनाव से पहले मतदान हेतु पर्चियां नहीं दी गई थी। आज उन्हें वोटिंग के दिन यह पर्चियां दी जा रही हैं।
Phase 2 Updates: बिहार में 11 बजे तक 21.68% मतदान
Chief Electoral Office, Bihar के X अकाउंट से जानकारी दी गई कि सुबह 11 बजे तक 21.68 प्रतिशत मत दर्ज़ किये गए हैं।
मतदान प्रतिशत:- 11:00 AM@ECISVEEP pic.twitter.com/GDU5Uvv5Q2
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) April 26, 2024
Phase 2 Updates: छतरपुर- गर्मी की वजह से पोलिंग बूथ पर कम लोग
छतरपुर जिले के पोलिंग बूथ संख्या नंबर 181 पर गर्मी की वजह बेहद कम लोग वोट डालने आये हुए हैं।सुनने में यह भी आ रहा है कि यहां 50 प्रतिशत से ज़्यादा मत नहीं
Phase 2 Updates: एमपी में 11 बजे तक 28.15% मतदान
दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में 11 बजे तक 28.15% मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इसकी जानकारी दी।
Phase 2 Updates: यूपी की 8 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24% से अधिक मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ.है। इसके जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी। दूसरे चरण में आज अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है।
- अलीगढ़ में 24.42 फीसदी मतदान
- अमरोहा में 28.45 प्रतिशत वोटिंग
- बागपत में 22.74 फीसदी मतदान
- बुलंदशहर में 23.43% वोटिंग
- गौतमबुद्धनगर में 24.26% मतदान
- गाजियाबाद में 23.19-% वोटिंग
- मथुरा में 23.07 प्रतिशत मतदान
- मेरठ में 25.67% फीसदी मतदान
Phase 2 Updates: खजुराहो, वोटर्स के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था
खजुराहो लोकसभा के राजनगर में आने वाले मतदाताओं के लिए अस्पताल व हेल्प डेस्क की व्यस्था की गई है।
Phase 2 Updates: छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं जिनमें राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, पहले 2 घंटे में 9 बजे तक मतदान 15.42 फीसदी मतदान रहा।
कांकेर – 17.52
महासमुंद – 14.33
राजनांदगांव – 14.59
Phase 2 Updates: बिहार की 5 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.84% मतदान
बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दो घंटे के भीतर औसतन 9.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9.00 तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 8.32 प्रतिशत, 12.01 प्रतिशत, 9.36 प्रतिशत, 8.92 प्रतिशत और 10.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
Phase 2 Updates: एमपी में पहले 2 घंटे में 14 फीसदी मत दर्ज़
मध्य प्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण में छह संसदीय क्षेत्र में वोटिंग जारी है। पहले दो घंटे में राज्य में लगभग 14 फीसदी मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं। शुरुआत के पहले दो घंटे में नौ बजे तक राज्य की छह लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ (अजा), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा एवं होशंगाबाद में कुल 13.82 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। खजुराहो में 13.44, टीकमगढ़ में 13.36, दमोह में 13.34, रीवा में 13.27, सतना में 13.59 और होशंगाबाद में 15.95 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं।
Phase 2 Updates:यूपी में 9 बजे तक में 11.67 प्रतिशत वोटिंग
लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश में 11.67% मतदान हुआ है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, “2019 के मुकाबले हमारा मतदान प्रतिशत बेहतर होगा। सभी जगह पीने के पानी, शौचालय, छाया आदि की व्यवस्था की है. शिकायत के लिए जिला और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। हमने अच्छी व्यवस्था रखी है जिससे हम त्वरित शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।”
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, “2019 के मुकाबले हमारा मतदान प्रतिशत बेहतर होगा… सभी जगह पीने के पानी, शौचालय, छाया आदि की व्यवस्था की है… शिकायत के लिए जिला और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है… हमने अच्छी व्यवस्था रखी है… pic.twitter.com/kCU7In9vYI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’