चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक की 14 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ, जिसमें 69.23% मतदान हुआ। वहीं बेंगलुरु के तीन शहरी निर्वाचन क्षेत्रों में, लगभग आधे मतदाता दूर रहे।
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 64 प्रतिशत मतदान दर्ज़ किया गया। चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी।
साथ ही त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे ज़्यादा मतदान हुआ। वहीं बेंगलुरु में लगभग आधे मतदाता मतदान से दूर रहे।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में 14 सीटों पर वोटिंग हुई है जहां चुनाव आयोग के अनुसार 69.23 फीसदी मतदान का अनुमान लगाया है।
सबसे ज़्यादा व कम मतदान वाले क्षेत्र
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा के दूसरे चरण में त्रिपुरा की एकमात्र सीट पर सबसे अधिक 79.46% मतदान हुआ है। मणिपुर में 77.32% मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में 73.05% मतदान हुआ, जबकि पश्चिम बंगाल में 71.84% मतदान हुआ।
चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक की 14 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ, जिसमें 69.23% मतदान हुआ। वहीं बेंगलुरु के तीन शहरी निर्वाचन क्षेत्रों में, लगभग आधे मतदाता दूर रहे।
बेंगलुरु सेंट्रल में लगभग 52.81% मतदान, बेंगलुरु नॉर्थ में 54.42% और बेंगलुरु साउथ में 53.15% मतदान हुआ। बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु सेंट्रल में 54.32%, बेंगलुरु नॉर्थ में 54.76% और बेंगलुरु साउथ में 53.70% मतदान हुआ।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’