तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नामंकन भरने की प्रक्रिया आज शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। तीसरे चरण में बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ 12 राज्यों और 94 केंद्र शासित प्रेदश शामिल है।
लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं। तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नामंकन भरने की प्रक्रिया आज शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी कल गुरुवार को दी थी। तीसरे चरण में बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ 12 राज्यों और 94 केंद्र शासित प्रेदश शामिल है। नामंकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल की है इसके साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में बैतूल सीट पर स्थागित चुनाव के लिए अलग से आज 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी।
लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के चुनाव 7 मई को होने हैं। जिसमें 12 राज्यों और 94 केंद्र शासित प्रदेश शामिल है। निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव के लिए नामंकन प्रक्रिया आज 12 अप्रैल से शुरू हो गई है। भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म की और से अधिसूचना जारी करने के बाद नामंकन प्रक्रिया शुरू कर दी।
चुनाव आयोग का बयान
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने कहा, “आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए नामांकन कल से शुरू होगा।”
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामंकन से जुड़ी तारीखें
नामंकन दाखिल शुरू – 12 अप्रैल 2024
नामंकन दाखिल की अंतिम तिथि – 19 अप्रैल
नामंकन की जाँच – 22 अप्रैल
चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी कि आज शुक्रवार 12 अप्रैल को मध्यप्रदेश की बैतूल सीट के लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।
बात दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने थे। 9 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अशोक भलावी की मृत्यु होने की वजह से एमपी के बैतूल चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : घर-घर पहुंचे नेता करने वोट की मांग, जनता का बदला व्यवहार
तीसरे चरण में आने वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
असम
बिहार
छत्तीसगढ़
दादर नगर हवेली और दमन और दीव
गोवा
गुजरात
जम्मू और कश्मीर
कर्णाटक
महाराष्ट्र
मध्यप्रदेश
उत्तर प्रदेश
पश्चिम बंगाल
लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामंकन शुरू हो गए हैं तो आने वाले दिनों में उम्मीदवारों के नाम और स्पष्ट हो जायेंगे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’