कांग्रेस पार्टी ने बिहार की 3 सीटों पर किशनगंज, कटिहार और भागलपुर पर अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं। किशनगंज से वर्तमान में सांसद मोहम्मद जावेद को चुनाव के लिए खड़ा किया गया है तो वहीं कटिहार से तारिक अनवर और भागलपुर से अजीत शर्मा का नाम दिया है।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की 11वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बिहार की 3 सीटों पर कटिहार, भागलपुर और किशनगंज से उम्मीदवारों के नाम शामिल है।
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष खड़गे की अध्यक्षता में कल मंगलवार 2 अप्रैल 2024 को ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 11वीं लिस्ट जारी की। इस सूची में 4 राज्यों के 17 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसमें बिहार, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा है। इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया X पर दी थी।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की 11वीं लिस्ट। pic.twitter.com/TpMaGKiSdD
— Congress (@INCIndia) April 2, 2024
कांग्रेस पार्टी ने बिहार की 3 सीटों पर किशनगंज, कटिहार और भागलपुर पर अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं। किशनगंज से वर्तमान में सांसद मोहम्मद जावेद को चुनाव के लिए खड़ा किया गया है तो वहीं कटिहार से तारिक अनवर और भागलपुर से अजीत शर्मा का नाम दिया है।
बता दें कि बिहार से कांग्रेस की यह पहली सूची है। जिसमें 2 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम हैं।
प्रत्याशी मोहम्मद जावेद
मोहम्मद जावेद ‘कांग्रेस पार्टी’ के किशनगंज से सांसद है। इन्होने 2019 में यहां से जीत हासिल की थी। वह कांग्रेस के बिहार से एकमात्र सांसद हैं। इन्होने जेडीयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ को 34 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की थी।
प्रत्याशी तारिक अनवर
तारिक अनवर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। बिहार के कटिहार लोकसभा सीट से सांसद हैं। तारिक अनवर कांग्रेस और NCP के टिकट पर कटिहार से चुनाव जीत चुके हैं। इन्होने लोकसभा चुनाव 1980 का पहला चुनाव जीता था। दूसरी बार 1984 में भी इस सीट से चुनाव जीतकर दूसरी बार सांसद बनें। साल 1989 और 1991 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साल 1996 लोकसभा चुनाव में उन्हें फिर से जीत मिली। इसके बाद उन्होंने 1998 के चुनाव में चौथी बार जीत हासिल की थी।
प्रत्याशी अजीत शर्मा
अजीत शर्मा कांग्रेस पार्टी के भागलपुर से विधायक है। इन्होनें भागलपुर से 2019 और 2014 में RJD से चुनाव लड़ा था और 2014 में पार्टी इन्हें जीत मिली थी। पिछली बार जेडीयू प्रत्याशी से इन्हें हार मिली। इस बार ये सीट कांग्रेस को दी गई हैं। कांग्रेस ने विधायक अजीत शर्मा को यहां से लोकसभा चुनाव के लिए चुना है। उन्होंने 2014 (उपचुनाव), 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में भागलपुर सीट से जीती थी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’