खबर लहरिया Blog Lok Sabha Election 2024: बीजेपी-तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनाव प्रचार के लिए नेताओं की जारी की सूची

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी-तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनाव प्रचार के लिए नेताओं की जारी की सूची

भाजपा ने बिहार, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में प्रचार करने वाले नेताओं की सूची ज़ारी की है। वहीं पश्चिम बंगाल की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी चुनाव प्रचार के लिए अपने नेताओं के नाम सामने रखे हैं।

Lok Sabha Elections 2024, know about election process, powers and duties

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है इसलिए कल सोमवार 26 मार्च को भाजपा ने अपने चुनावी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने के लिए अपने नेताओं के नामों की सूची जारी की है। जिसमें बिहार, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में प्रचार करने वाले नेताओं के नाम शामिल है। वहीं पश्चिम बंगाल की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी चुनाव प्रचार के लिए अपने नेताओं के नामों की सूची जारी की है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी पार्टी अपने उन नेताओं की सूची जारी करती है। जिन्हें लोकसभा सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए चुना गया है। ये नेता पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने का काम करेंगे ताकि चुनाव जीतने में उनकी तरफ से कोई कमी न हो।

ये भी देखें – चुनावी किस्से: जब लोग मतपेटी/ ballot boxes को पूजा की वस्तु मानते थे | Ballot Box Story

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए ‘बिहार’ में नेताओं की सूची

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार के लिए जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, उनमे प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी प्रमुख जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं के नाम शामिल है। एएनआई ने अपने सोशल मीडिया X पर जारी की गई सूची की जानकारी दी।

ये भी देखें – Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस और बीजेपी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए ‘मध्य प्रदेश’ में नेताओं की सूची

बीजेपी ने मध्यप्रदेश के लिए चुनाव प्रचार के लिए जो सूची जारी की गई है, इस सूची में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं जो राज्य में पार्टी के लिए स्टार प्रचारक होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी मध्य प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। एएनआई ने अपने सोशल मीडिया X पर जारी की गई सूची की जानकारी दी।

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए ‘पश्चिम बंगाल’ में नेताओं की सूची

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए नेताओं की सूची जारी की गई है, उनमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी जो पश्चिम बंगाल राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। एएनआई ने अपने सोशल मीडिया X पर जारी की गई सूची की जानकारी दी।

 

लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की पार्टी `तृणमूल कांग्रेस` (TMC) ने भी कल सोमवार 26 मार्च को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, पूर्व क्रिकेटर और उम्मीदवार यूसुफ पठान और अन्य नेता प्रचार करेंगे। एएनआई ने अपने सोशल मीडिया X पर जारी की गई सूची की जानकारी दी।

चुनाव जितने के लिए सबसे बड़ा दांव तो चुनाव प्रचार ही है। जनता के सामने अपनी योजनाओं की सफलता का बखान करना और विकास की बात करना। अब ये योजना और विकास बिहार, मध्यप्रेदश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के ग्रामीण इलाकों तक पंहुच पाया है की नहीं, जनता ही बता सकती है, पर जनता का हाल कौन पूछे जीतने के बाद। चुनाव प्रचारकों की सूची आ गई है तो इस चुनाव प्रचार का जनता पर कितना असर होता है ये चुनाव परिणाम में निकल के आ ही जाएगा।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke