उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 8 सीटों पर 175 उम्मीदवारों ने अपना लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा है।
लोकसभा चुनाव 2024: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहें हैं वैसे पार्टी उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर रहे हैं। बात करें उत्तर प्रदेश कि तो कल गुरुवार 4 अप्रैल को बीजेपी उम्मीदवार अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मथुरा से अपना नामांकन भरा। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 8 सीटों पर 175 उम्मीदवारों ने अपना लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा है।
आगामी लोकसभा चुनाव यूपी के दूसरे चरण की प्रक्रिया खत्म हो गई है। जानकारी के अनुसार, एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने गुरुवार 4 अप्रैल को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश में कल अंतिम दिन 94 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। दूसरे चरण के लिए 8 सीटों पर उम्मीदवारों ने गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा, बागपत, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर जिले से नामांकन दाखिल किया। ये सभी सीटें पश्चिम यूपी से है।
बता दें कि नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को होगी और उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल दी गई है।
नामांकन क्षेत्र के नाम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने सूचना दी कि गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 35 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा और सबसे कम बुलंदशहर से।
गौतमबुद्धनगर 34
मेरठ 22
अमरोहा 21
मथुरा 16
बागपत 16
बुलंदशहर 10
नामांकन में बुलंदशहर से बीजेपी भोला सिंह, कांग्रेस से शिवराम वाल्मीकि, बसपा से गिरीश चंद्र जैस बड़े नाम शामिल है। मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें