.राजापुर अजयगढ़ तहसील जिला पन्ना मध्य प्रदेश की खबर देखा गया था कि विगत कुछ 15 दिन पूर्व ट्टिद्धियो का मामला सामने आया था | जिसमें किसानों द्वारा बताया गया कि की यह टिद्घी अगर किसी भी फसल पर एक बार बैठ जाती है तो उस फसल को चौपट कर के ही मानती है जैसे कुछ फसलों के नाम मूंग, बरबटी, सब्जी के पेड़ मैं अगर बैठ जाती है तो पूरी फसलों को नष्ट कर देती है ऐसा ही मामला एक राजापुर में देखने के लिए मिला है जो कि किसान अपने खेत में मूंग लगाए हुए था और उसके खेत में अचानक से टिद्धियो ने हमला बोल दिया जिसके कारण वहां के किसान काफी परेशान नजर।
आ रहे थे अपनी फसल को बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहा था थाली बजाना शोर शराबा करना धुआ करना इन सभी के द्वारा अपनी फसल को बचाने की कोशिश कर रहे थे | वही किसानों का कहना है कि जब 15 दिन पूर्व यह घटना हुई थी तू सरकार ने किसानों को कीटनाशक दवाई क्यों नहीं दी गई अगर सरकार किसानों को कीटनाशक दवाई दे देते तो आज इन सब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता और कुछ लोगों का कहना है कि किसान विभाग की गाड़ी रोड से दवाई डालते हुए निकल जाती हैं |
अगर उसकी वजह वह किसानों को दवाई दे देते तो किसानों की फसल नष्ट होने से बच जाती वही बेबस लाचार किसानों का कहना है कि इस वर्ष हर तरह से घाटा ही घाटा हुआ है एक तरफ महामारी से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर इन तिद्धियो का कहर बनकर बरस रहा है ऐसे में गरीब जनता कहां जाए