एक तरफ कोरोना महामारी से देश झुज रहा है तो वही दूसरी तरफ टिड्डी दल लोगो के लिए मुसीबत बन गई है|
टिड्डियो ने उतर प्रदेश के कई जिलो में दस्तक दे दिया है ‘गाँव बरियाश्न्पुर, सीओ, ससनदहा, और सोनबरसा से गुजरते हुए अब ये वाराणसी जिले के गाँव खरगीपुर में टिड्डीओ का आतंक किसानो के फसलो पर टूट पड़ा है टिड्डी किसी भी खेत में बैठता है वो फसले नस्त कर दे रहा है |
इसी को देखते हुए यहाँ के कृषि अधिकरी ने किसनो को अलर्ट कर दिया है टिड्डोंयो झुंड देखकर किसानों की बड़ी परेशानी जिला वाराणसी ब्लॉक चिरईगांव पाकिस्तान से चला टिड्डोंयो का झुंड दिनांक 25/6 /2020 गांव पियरी खरगीपुर बरियासनपुर फरीदपुर खानपुर सोनबरसा सीओ तोहफा पुर अन्य कई गांव से गुजरते देख गांव के किसान परेशान हो गए खरगीपुर के किसान जितेंद्र पटेल टिड्डों के आने की सूचना कंट्रोल रूम को दी साधनों से टिड्डियों की झुंड को भगाने में जुट गए सूचना मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारी खरगीपुर गांव पहुंचकर वीडियो से सतर्क रहने और भगाने के बारे में जानकारी दी जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य ने किसानों से भदोही जनपद से टिड्डोंयो के दल के वाराणसी में पहुंचने और देर शाम तक ओर झुंड आने की आशंका बताता उनके साथ उप निदेशक कृषि अंशु कुमार विश्नोई सहित किसी विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी भी गांव में पहुंचे टिड्डोंयो का झुंड विकासखंड के सभी गांव में लगभग 9:00 बजे के आसपास प्रवेश किया किसानों का कहना है कि टिड्डोंयो झुंड दो था एक खरगीपुर पियरी बनकर होते गंगा पार गया दुसरा झुंड फरीदपुर सदहा ब्लाक मुख्यालय चिरई गांव बरियासनपुर सीवो सोनवर्षा अन्य कई गांव से गुजरते हुए ऊपर से चंदौली कि ओर वह चला गया जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि टिड्डियों के आक्रमण को रोकने लिए विभाग राजस्व विभाग सफाई कर्मी तैनात किए गए खरगीपुर के विशंभर दुबे राज नारायण सिंह गोपाल सिंह सुनील कुमार पटेल नागेंद्र सिंह लगभग 50 किसानो का कहना है कि हम लोगों ने टिड्डोंयो को भगाने के लिए ताली बजाया पटाखे भी फोडे थाली भी बजाये ओर बहुत शोर किये टिड्डीयो के आने की सूचना मिली है उसके लिए कृषि विभाग अधिकारियों ने भी सतर्क रहने को कहा जिलाधिकारी ने क्योंकि टिड्डीयो को समाप्त करने के लिए क्लोरोप्लास्ट डेटामेथिलीन नामक रसायन का छिड़काव किया जाता है इसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम तैयार है कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि हम हमेशा किसानों का साथ देगे |