जिला बांदा, ब्लाक तिन्दवारी, मोहल्ला शंकर नगर. यहां के लोगों का आरोप है कि सामुदायिक शौचालय 2 साल से बना हुआ है लेकिन लोगों को अभी तक इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. सरकार ने करोड़ों रूपये खर्च कर जगह जगह सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालाय का निर्माण कराया लेकिन इनकी सुविधा ग़रीबों को मिलती नहीं है. स्थानीय लोगो के अनुसार शंकर नगर का सामुदायिक शौचालय भी बन तो गया पर न बिजली की सुविधा है न पानी की यहाँ तक की टंकी से नहीं बनी है आस पास गंदगी जमा रहती है. साथ ही 1 साल से सामुदायिक शौचालय में ताला ही बंद पड़ा रहता है। जिनके पास पैसा है वो तो अपने घर में खुद का शौचालय बनवा लेते है लेकिन गरीब आदमी क्या करें ? लोगों को अब भी शौच के लिए खेत में ही जाना पड़ता है. लोगों के खेत में शौच जाने पर लोग गाली गलौज करते हैं। बच्चे सड़क पर शौच करते है जिससे सड़क तो गन्दी होती ही है साथ ही ऐक्सिडेंट का खतरा भी बना रहता है. सबसे ज्यादा तकलीफ तो बुजुर्ग लोगों को होती है इस ठण्ड में कैसे खेत में जाए. चेयरमैन को शिकायत की तो उनका कहना था मुझे शंकर नगर से वोट नहीं मिला इस लिए मैं वहां का विकास नहीं करा सकता। अब बताइये हम कहाँ जाय? लोगो ने कई बार नगर पंचायत में शिकायत पत्र दिया है पर इस मामले में अभी तक अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे. लोग चाहते हैं कि शौचालाय चालू कराया जाए तिन्दवारी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमर बहादुर सिंह से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वहां शंकर नगर में शौचालाय बने हुए हैं अभी साफ सफाई कराया गया था अगर फिर से वहां पर गंदगी है और ताला बंद है तो दो-चार दिन में चालू करा दिया जाएगा और में जाकर जांच करूंगा
सार्वजनिक शौचालयमें लगा ताला, शौच के लिए कहाँ जाय जनता?
पिछला लेख
चित्रकला में रूचि से सीमा बुन रही सपने
अगला लेख