नमस्कार दोस्तों मैं कविता बुन्देलखंडी एक बार फिर हाजिर हूँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए। तो दोस्तों एडिटर देगी जवाब के इस एपिसोड में आपका स्वागत है। कैसे हैं आप? इस हफ़्ते काफी बारिश हुई है मौसम भी ठंडा हुआ है। खेतो में पानी देख कर अच्छा लग रहा है। जहाँ तक मेरी समझ है यह बारिश का पानी किसानो के लिए बहुत फायदेमंद है। धान की फसल के लिए बहुत बढ़िया है। अरहर, जोहरी, बाजरा के लिए भी ये पानी सही है। लेकिन अगर ज्यादा बारिश होगी तो तिल की फसल के लिए हो सकता है। भई अब आप लोग कमेन्ट कर के बताइए तब तक मैं कुछ सवालों को पढ़ती हूँ और देती हूँ उनके जवाब।
जिला चित्रकूट, ब्लॉक मऊ गांव खोहर मजरा चुहड़ा। यहां रात के लगभग 1 बजे अचानक बाँध फूटने से एक व्यक्ति का घर गिर गया। सारा परिवार सोया हुआ था। जब घर में अचानक से पानी भरने लगा तो परिवार की नींद खुली। मिट्टी के कच्चा घर में देखते ही देखते पानी भर गया। इस खबर को हमने कवर किया। एक सवाल पढ़ती हूँ।
सवाल- बलविंदर सिंह बिट्टी लिखते हैं गरीबों की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। भगवान लोगों को सलामत रखे ।
जवाब- बलविंदर सिंह बिट्टी जी लास्ट में गरीबों को भगवान के भरोसे ही जीना पड़ता है। सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना की पोल तो खोल रही है। इन गरीबों के पास भी पक्के मकान होते तो घर से बेघर न होते।
रामनगर ब्लॉक के बन्सिधा गाँव में दिव्यांग बच्चे दिव्य सेवा आश्रम में रह कर अपने अच्छे भविष्य की तैयारी कर रहे हैं। वो अपनी कला के साथ साथ संगीत भी सीख रखे हैं। उनकी आवाज को हमने समाज तक पहुँचाने की कोशिश की है। इस स्टोरी द्वारा जो सवाल आया है उसे पढ़ती हूँ।
सवाल – केतन शर्मा लिखते हैं, मैंने आज आपके संगठन पर बनी चलचित्र के ट्रेलर को देखा, बेहद खूबसूरत कार्य कर रहे हैं आप सब।
जवाब- केतन शर्मा जी थैंक्यू , मुझे अच्छा लगता है जब आप लोगों से हमें हौसला मिलता है। आप का लगाव इसी तरह बना रहे। हमारे काम को आगे ले जाने में आप सबका हाथ और साथ है।
बुंदेलखंड: बुंदेलखंड उतना पानीदार क्यों नहीं जितना कि यहां के लोग। खबर का शीर्षक है- बुंदेलखंड: पानी रे पानी, तेरी अजब कहानी।
इस खबर को रिपोर्टर ने एक ख़ास स्टोरी के लिए कवरेज किया। अक्सर मैंने कहते सुना है कि यहां पर पानी की भले त्राहिमाम मची हो लेकिन लोग पानीदार बहुत हैं। पानीदार जैसे शब्द को लोग स्वाभिमान से जोड़ते हैं मतलब अपनी बात पर अड़े रहना। इसमें बहुत सारे सवाले प्रसाशन पर उठे, कुछ समाज के पानिदारो के उपर उठे तो जिन लोगों ने सवाल भेजा है मैं पढ़ती हूँ।
खबर से जुड़ा वीडियो यहां देखें:
सवाल- मोहित कुमार लिखते हैं कि मैं खबर लहरिया का समर्थन करता हूँ !!! आप ऐसे ही वीडियो बनाते रहें।
जवाब- धन्यवाद मोहित कुमार जी।
सवाल- उमा सिंह जी लिखती हैं कृपया आप ट्विटर जनसंपर्क में भी आईये। पीएम, सीएम को टैग करें। बुंदेलखंड की पानी की समस्या दिन पर दिन बढ़ रही है। सरकार कुछ भी ध्यान नहीं दे रही है।
जवाब- इतना बढ़िया सवाल और सुझाव के लिए आपका शुक्रिया उमा जी। हम ट्विटर पर हैं। हमारा सार्वजनिक चैनल है और प्रशासन हमको फॉलो भी करती हैं। ज़मीनी हकीकत उनको पता भी है, लेकिन सरकार के ही अधिकारी और कर्मचारी हैं जो अच्छी रिपोर्ट पेश करके बुरे हालात पैदा किये हुएहैं। जीता जागता उदाहरण आपने स्टोरी में देख लिया है। आप जैसे और लोगों को आगे आना है और साथ देना होगा। आप भी हमको फॉलो कर सकती हैं।
टीकमगढ़ के काटीखार गाँव के आदिवासी बस्ती में बिजली नहीं आ रही है इस पर मेरी रिपोर्टर ने गाँव जाकर फेसबुक लाइव किया। वहां के आदिवासियों की आवाज को प्रसाशन तक पहुंचाया।
सवाल- वैष्णवी राजपूत लिखते हैं टीका मऊ की कोई खबर बताया करो आप। खबर नहीं बताते हैं वहां की।
जवाब- वैष्णवी राजपूत जी अपने गाँव की खबर करने के बारे में आपने यहाँ पर बात रखी बहुत अच्छा लगा। आप गाँव की समस्या लिख कर बता दीजिये हम वहां का कवरेज जरुर से करवा लेगें, थैंक्यू ।
दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए और हमारी स्टोरी को देखने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरा ये शो अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें। अगर खबर लहरिया चैनल को सब्सक्राईब नहीं किया है तो ज़रूर से कर लें ताकि मेरे हर नए शो का नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचे। तो दोस्तों इस बार के शो में इतना ही अगले एपिसोड में फिर मिलूंगी आपके सवालों के जवाब देने के लिए तब तक के लिए दीजिये इज़ाज़त नमस्कार।
ये भी पढ़ें:
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)