इस बार के शो में मैं लेकर आई हु भोजपुरी लोकप्रिय अभिनेता गोलू गोल्ड जो की भोजपुरी के अधिकतर गाने में इनकी आवाज सुनने को मिलती है जो भोजपुरी गाने के लिए प्रसिद्ध है
आपको बता दे उनका जन्म नालंदा जिला के बिहार शरीफ एक गाँव मघड़ा में हुआ था l लेकिन इन्होने अपनी करियर की शुरुआत आरा जिला से की हैl
इन्हे बचपन से गाना गाने का बहुत शोक था, इनके गुरु श्री उमेश नंदन पांडये जी इन्होने गोलू गोल्ड को संगीत सिखाया है l
तो दोस्तों कठिनाईया तो हर किसी के जीवन में आती है लेकिन उसे पार कर जाए वो ही होता है असली हीरो ऐसे ही है गोलू गोल्ड इनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के वजह से, छोटे से उम्र में दो दो दिनों तक रेलवे स्टेशन पर समय को बिताया है यही नहीं एक कपडे पर दो महीने गुजारे है l और आज इस मुकाम तक पहुंच गए है l
इन्होने अपने भोजपुरी गाने की शुरुआत एक एल्बम से की है नाम है उसका एक बिया अईसन पगली हो, इसमें शंकर सिंह म्यूजिक दिए थे और उमेश अनमोल ने गीत को लिखा था और यह एल्बम इतने हिट हो गए की विदेशो से फोन आता था l
गोलू गोल्ड भोजपुरी में हर तरह के गानो में अपनी आवाज देते है इनके अब तक के गाने बता दू आपको होली छठ पूजा, और भक्ति गाने आदि को गाया है जो की यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाता है
तो चलिए सुनते है गोलू गोल्ड के गाने जो बहुत ही पॉपुलर है
5 ) पांचवे नंबर पर गाना है गोलू गोल्ड का तहरा ओढ़नी से इस गाना को गाय है गोलू गोल्ड और अंतरा सिंह प्रियंका ने जो की यूट्यूब पर बहुत ही वायरल गाना है गाना का व्यूज है 17,272,200
4 ) चौथे नंबर पर गाना है गोलू गोल्ड का जहाँ बंगलिनिया बसे हो राम इस गाने को गाया है गोलू गोल्ड और अंतरा सिंह प्रियंका ने जो की सुपर हिट गाना है गाने का व्यूज है 18,044,605
3 ) तीसरे नंबर पर गाना है का गरन्टी बा की देले नईखु इस गाने को गोलू गोल्ड ने बड़े ही मिजाज से गाया है यह गाना भी किसी गाने से कम नहीं है गाना का व्यूज है 30,424,935
2 )दूसरे नंबर पर गाना है भक्ति गाना साली जी भर नवरात्र इस गाने में आवाज है गोलू गोल्ड और शिल्पी राज की गाना बहुत ही पॉपुलर है गाना का व्यूज है 739,234
1 ) गोलू ने हर तरह के गाना गाया तो है उसके साथ -साथ गाँव में जा कर स्टेज शो में भी नजर आये है तो इसी तरह का गोलू गोल्ड
भोजपुरी एंकर विक्की तिवारी के तिलकोत्सव मे में नजर आये पब्लिक के बिच बहुत धूम मचाया यह शो इसका व्यूज बता दू आपको 14,338