जैसा की हम सभी जानते है की पूरे देश भर में कोरोना का कहर ज़ारी है। इससे बचने के लिए लोगों ने तरह-तरह के गाने बनाए और गाये भी। उसके साथ ही सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों तक अपील भी पहुंचाई।
जिला ललितपुर के गांव दरोना कि रहने वाली रामदेवी कोरोना पर गाना बनाती हैं और अपनी महिला साथियों की टीम के साथ बनाया गाना गाती हैं l
रामदेवी का कहना है कि उन्हें गीत बनाने में लगभग 4 दिन लगते हैं और वह काम करने के साथ-साथ गाना गाती हैं।
उन्होंने पहले कभी गाने का नहीं सोचा,लेकिन उनके मन कोरोना को देखते हुए गीत बनाने का ख्याल आया। वह कहती हैं कि घर के कामों के बाद, जब वह गाय-भैंस चराने जाती थीं तो उन्हें खेतों में यूँही छोड़ गाना गाती थीं। सबसे पहले उन्होंने अपने घर से गाना-गाने की शुरुआत की। उसके बाद वह और भी जगह गाना-गाने के लिए जाने लगी।
वह कहती हैं कि उन्हें इस काम में किसी का भी सहयोग नहीं मिला। उनकी अपनी महिलाओं की एक टीम है, जिनके साथ वह कभी दिन तो कभी रात को कीर्तनों में गाना गाती हैं। ऐसे ही उनका रोज़ का काम रहता है। उनका कहना है कि भगवान का नाम लेने से उन्हें काफ़ी खुशी मिलती है। इसलिए उन्होंने कोरोना पर भी गाना बनाया। ग्रामीण महिला होकर गाना बनाने के उनके काम ने गांव वालों को काफ़ी प्रभावित किया। जिसकी वजह से अब गांव में भी उनका बहुत नाम है और इससे वह भी बहुत खुश है।