हैलो दोस्तों! “भोजपुरी पंच तड़का” शो में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है।
26 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और दसवें दिन दशहरे का त्योहार मनाया जाता है। कोई भी त्योहार उससे जुड़े गीतों के बिना अधूरा रहता है तो इस बार मैं अपने “भोजपुरी पंच तड़का” शो में ले आईं हूँ नवरात्रि और दशहरे के कुछ लोकप्रिय गीत। त्योहार के करीब आने से लोग इन गानों को सोशल मीडिया पर काफी सर्च कर रहें हैं जिसकी वजह से यह गाने इस समय काफी पॉपुलर हो रहें हैं।
नवरात्रि और दशहरे का त्योहार दोनों आस-पास ही है। दोनों ही त्योहार बुराई पर अच्छाई के प्रतीक को दर्शाते हैं जिसे पूरे देश में बड़े ही धूमधाम व मनोरंजन के साथ लोगों के बीच मनाया जाता है।
सुनिए यूट्यूब पर वायरल हुए नवरात्रि व दशहरे के गानें
5. ‘मेला में घुमा द दूल्हे राजा‘, इस गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज द्वारा गाया गया है। नवरात्रि के नौ दिन पूरे होने के बाद उसके 10वें दिन दशहरा आता है और यह गाना उसी पर बनाया गया है। यह गाना अभी हाल ही में 19 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है और इतने कम समय में ही 886,891 दर्शकों द्वारा इस गाने को सुना व देखा जा चुका है।
4. एक्टर नील कमल सिंह और शिल्पी राज की आवाज़ में गाया गाना ‘का मेला आई जीजा बहरे बहरे’ भी इस त्योहार के मौसम में काफ़ी छाया हुआ है। इस गाने के म्युज़िक डायरेक्ट आर्या शर्मा हैं व इस गाने को 1,695,789 लोगों द्वारा सुना जा चुका है।
3. “दियवा कईसे बरबु हो’, इस गाने को अरविन्द अकेला कल्लू व नेहा राज ने गाया है। यह गाना सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। सितंबर में रिलीज़ हुए इस गाने के अगर व्यूज़ की बात की जाए तो 281,076 दर्शकों ने अभी तक यह गाना सुना है।
2. रितेश पांडये द्वारा गाया गाना “स्वागत देवी गीत’, यह एक एल्बम सांग है। इस गाने में रितेश पांडये खूब मस्ती में झूलते नज़र आ रहे हैं और उनके साथ-साथ दर्शक भी इस गाने का पूरा-पूरा आनंद ले रहें हैं। इस गाने के 663,541 व्यूज़ हैं।
1. सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी यादव का गाना ‘कवना राहे गइलू ए माई’ एक भक्ति गीत है। उनकी आवाज़ के जादू से लोग भक्ति में गुम हो चुके हैं। यूट्यूब पर इस गाने को 103,369 श्रोताओं द्वारा सुना गया है। आप भी यह गाना सुनें।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’