खबर लहरिया जवानी दीवानी सावन के भोजपुरी स्पेशल गानें सुनें

सावन के भोजपुरी स्पेशल गानें सुनें

दिल बुदबुदाने लगे, ख़ुशी से झूम जाने लगे तो समझ जाना की सावन आ गया है। कई उमंग, कई रंग से बिखर गए हैं, कहीं आपका भी हाल तो ऐसा ही नहीं? क्यूंकि मुझे तो कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा है। इस सावन में फिर ले आयी हूँ सावन के कुछ हरे-भरे गाने, आपके और मेरे “भोजपुरी पंच तड़का शो” में।

सावन के गीत से पहले मैं आपके साथ अपनी एक मन पसंदीदा कविता शेयर करना चाहती हूँ।

रात सावन की
कोयल भी बोली
पपीहा भी बोला
मैंने नहीं सुनी
तुम्हारी कोयल की पुकार
तुम ने पहचानी क्या
मेरे पपीहे की गुहार?
रात सावन की
मन भावन की
पिय आवन की
कुहू-कुहू
मैं कहाँ-तुम कहाँ-पी कहाँ!

अब सुनें हमारे साथ सावन के टॉप-5 गानें

5 – “आज भर ढील द सावन वाला फिल द”, इस गाने में राजू राजन ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने को 187,138 लोगों द्वारा सुना गया है। (1 lakh)

https://www.youtube.com/watch?v=sPpuvo3j8uU

4 – भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय द्वारा गाया गाना “पगली के मति” सावन स्पेशल गाना है। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों द्वारा इसे पसंद किया गया है और किया जा रहा है। इस गाने के यूट्यूब पर 1,850,835 व्यूज़ हैं। (1 मिलियन )

3 – “नथुनिया देवघर के”, यह गाना खेसारी लाल ने गाया है। शानदार आवाज़ के साथ-साथ यह गाना भी उतना ही उम्दा है। इस गाने को 2,605,554 (2 मिलियन )दर्शकों द्वारा सुना और देखा जा चुका है। आप भी सुनें यह गाना………

 

2 – “भक्ति का एहसास”, गाने के बोल ही किसी के मन को शांत और भावनाओं को ओत-प्रोत करने के लिए काफ़ी होते हैं। सावन के महीने में सुहाना मौसम दिल को एक अलग ही ठंडक देता है। इस गाने को यूट्यूब पर 3,221,560 (3मिलियन ) दर्शकों द्वारा सुना जा चुका है।

1- खेसारी लाल यादव का सुपरहिट गाना “कोका कोला बोलबम” गाना लगभग 17 मिलियन लोगों द्वारा सुना जा चुका है। यह गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसके व्यूज़ आगे हर दिन के साथ बढ़ते दिखाई दे रहें हैं।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke