देश के हर कोने में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा है। रोज़ाना हज़ारों लोग कविड से संक्रमित होकर जान गवां रहे हैं। वैसे तो सरकार ने कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए अब 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करा दी है लेकिन अभी भी वैक्सीन को लेकर के लोगों के मन में भय और डर बना हुआ है। जहाँ कुछ लोग टीकाकरण होने के बाद आने वाले बुखार से डर रहे हैं वहीँ कुछ लोग वैक्सीन लगने के बाद भी जो लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं, इस बात से डरे हुए हैं।
ऐसे में ज़रूरी है कि लोगों को इस बारे में सही जानकारी मिले ताकि वो भी टीकाकरण करवाने के लिए आगे आएं और कविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद कर सकें। चित्रकूट के कर्वी ब्लॉक में रहने वाले विनय साहू जो कि पेशे से चित्रकार हैं, उन्होंने अपनी चित्रकला के ज़रिये लोगों में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर के जागरूकता फैलाने की पहल की है। विनय का मानना है कि इस वायरस को लेकर लोगों के अंदर अनेक प्रकार के भ्रम और भय हैं। और भय से ये लोग हर अफवाह पर भी यकीन कर लेते हैं। ऐसे में उनकी इस चित्रकला के ज़रिये वो लोग को इस बात का सन्देश दे रहे हैं कि वैक्सीन कैसे हमारे शरीर को कोरोना वायरस से बचाती है। तो चलिए उन्हीं से जानते हैं कोरोना की वैक्सीन के बारे में।