Lok Sabha Elections 2024: वोट पाने के लिए हर एक पार्टी का नेता अपने को जमीन पर दिखाने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। कोई गेहूं काट रहा है तो कोई दूध दूह रहा है। कोई महुआ बीनने आदिवासियों के बीच जंगल पहुंच रहे हैं। शायद किसी को इन दिखावटी नताओं पर दया आ जाए। अप्रैल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी गेहूं की फसल काटते हुए खुद को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया था और वही काम अप्रैल 2024 के चुनाव में भी किया।
ये भी देखें – आदिवासी महिलायें व साक्षरता दर | MP महिला चौपाल | Lok Sabha Election 2024
इसी तरह आरजेडी पार्टी नेता ओमप्रकाश राजभर भी गेहूं काट रहे किसानों के बीच जाकर गेहूं काटने लगे। लोगों ने इस फोटो को हेमा मालिनी के साथ जोड़ते हुए खूब मजाक उड़ाया। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी आदिवासियों के बीच पहुंचकर महुआ बीनते नजर आए। क्या इनकी नैया इस तरह से पार होगी?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’