वाराणसी जिले में 2 नवम्बर को कलेक्टर में एडवोकेट, बैठे है अनशन पर अपनी मांग को लेकर इनकी मांग है, कि रास्ता को लेकर तीन साल से प्रशासन का चक्कर काट रहे है l लेकिन इस बात को अनदेखा हर बार प्रशासन कर रही है l
इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मछवारे क्यों हुए बेरोजगार
हरि शंकर पांडये एडवोकेट का कहना है, कि हमारे घर के सामने और हमारे भूमि पर पर्यटन विभाग ने जो कि जेसीवी मशीन को चला कर रास्ता को पूरी तरह से रोक दिया है इस रास्ता को लेकर हाई कोर्ट में मुकदमा चल रहा है | और नाला भी रोक दिया गया है, जो कि सारा पानी खेते मे जा रहा है|
इसे भी पढ़े वाराणसी: गंगा के शहर में बूँद-बूँद को तरसे लोग
इस पानी से पुरी तरह फसल भी खराब हो रहा है ,और हर तहसील थाना दिवस पर और लखनऊ में भी पत्र दिया, लेकिन आज तक हमारा कही नही हुआ सुनवाई, इसी से परेशान हो कर हम आज बैठे है, अनशन पर और जब तक हमारी कोई सुनवाई नही होगी तो तब तक बैठेगे l पर्यटन विभाग के मजिस्ट्रेट महेंद्र श्रीवास्तव का कहना है की इस को लेकर उच्च अधिकारी को बोला गया है की समस्या का हल करे |