खबर लहरिया खबरें दिन भर की दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कुल 12 सैनिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। प्रदेश की ओर से शहीद के परिवार को 25 लाख रूपए तक मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया है।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बाँदा जिले में विरोध प्रदर्शन संग पाकिस्तान का मुर्दा भी जलाया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली से कानपुर होते हुए वाराणसी के बीच सबसे तेज़ चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी।

दिल्ली सरकार और उप्प राज्यपाल के बीच अधिकारों के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को झटका देते हुए एंटी-करप्शन ब्यूरो को केंद्र के आधीन रखा है।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सबसे बड़ी खबर सामने आई, जहाँ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देश के सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायाताओं को विदेश मंत्रालय में तल्लब किया।

अत्तर्रा क्षेत्र में किसान यूनियन द्वारा प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन दिया गया है। उनकी मांग है कि उनका क़र्ज़ पूरी तरह माफ़ कर दिया जाए।

रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की फिल्म गल्ली बॉय ने शानदार ओपनिंग की है। फिम ने 18 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन जमा कर लिया है।