खबर लहरिया खबरें दिन भर की दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर

बुधवार को नई दिल्ली में गठबंधन पर सहमति को लेकर दिनभर गहमागहमी रही। झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा और कांग्रेस के नेता खासे सक्रिय रहे।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। अराजक तत्वों ने मंदिर में भगवान की मूर्तियों और पवित्र पुस्तकों को आग के हवाले कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली इंजनरहित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को के लिए हैकाथन का आयोजन किया है।

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को स्किन एलर्जी के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

बीकापुर- बारात से लौटते समय रोडवेज बस और स्विफ्ट डिजायर कार की आमनेसामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई कई घायल भी हो गए हैं।

अयोध्या– एसडीएम ब्रजेन्द्र द्विवेदी के निर्देश पर लेखपालों ने किसानों की खतौनी के अनुसार केंद्र सरकार के निर्देश पर बैंक मे रूपया भेजने का काम होगा शुरू।

धतुरहा चौराहा सब्जी लेने गयी लड़की हुई गायब। 4 फरवरी को शाम 5 बजे घर से सब्जी लेने गयी नाबालिग लड़की धतुरहा चौराहा से हुई लापता।

चित्रकूट- बोर्ड परीक्षा को लेकर जनपद मुख्यालय के तक़रीबन 80 छात्र छात्राये परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, हालांकि बोर्ड एग्जाम के आज संगीत, सिलाई जैसे कोर्स की परीक्षाएं हो रही हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2019—20 के लिए पेश बजट को ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र को साकार करने वाला बताया।