उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी महरौनी का मोहल्ला कंचन यहां से आज दिनांक 10,1,2020 दिन शुक्रवार को आज यहां महरौली की तहसील में एसडीएम के पास समस्या लेकर आए 30 महिलाएं कंबल के बारे में अभी 3 साल से कमल नहीं मिल रहे हैं
इन लोगों का कहना है कि जो कंबल के लिए पात्र नहीं है उनको कंबल मिल रहे हैं और हम लोग बुजुर्ग भी हैं फिर भी कंबल नहीं मिल रहा है और कंबल लेने के लिए पात्र भी आते हैं हम लोग यहां 8 दिन से तहसील के चक्कर काट रहे हैं इधर-उधर भटक रहे हैं पर हम लोगों को कंबल नहीं मिल रहे हैं
कई बार एसडीएम साहब से कहा तहसीलदार से कहा लेखपाल से कहा पर किसी ने नहीं सुनाई कि जैसे ही हम लोग आते हैं पैसे चले जाते हैं हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं करता हम लोग जाते हैं तो कह देते हैं
अधिकारी लोग की बैठो अभी मिल जाएगा सुबह से लेकर हम लोग शाम तक बैठे रहते हैं पर नहीं मिलता हम लोग यहां इंतजार करते करते परेशान हो चुके हैं लेकिन हम लोगों को कंबल नहीं मिला हम लोग जब घर से आते हैं तो यही आस करके आते हैं कि हम लोगों की कोई सुनवाई कर लेगा 8 दिन से बराबर भाग रहे हैं
ललितपुर: आवास का पैसा नहीं मिलने से लोगों ने दिया एसडीएम को पत्र
तैसी आज तक सुनवाई नहीं हुई रोज कम्बल बट रहे हैं लेकिन हम लोग को नहीं मिल रहे हैज्ञानेश्वर प्रसाद पद एसडीएम का कहना है कि हमारी त हसील के अंतर्गत 11 सौ 8 कंबल बांट चुके हैं सभी महिलाओ का कहना है की दो साल से हम लोगों को कम्बल नहीं मिला है इतने ठंड में हम सभी लोग को बहुत ही परेशानी होती है हम लोगों को कंबल नहीं मिला है हम लोग सभी आते है यहाँ अधिकारी के पास लेकिन हमें नहीं मिलता है इतना पैसे खर्च कर के आते है आधारकार्ड भी लेकर आते है लेकिन नहीं मिलता है अब हम एसडीम के पास आये है बोलने की हमे नहीं मिलता है कंबल एसडीएम ज्ञानेश्वर जी का कहना है की सभी को नहीं मिलता है पहले चिनिहित किया जाता है तभी मिलता है