जिला ललितपुर ब्लॉक बार गांव बानपुर का किला महाराजा मर्दन सिंह के शासन में बना था। करीब 100 साल पुराना यह एक अकेला किला है। महाराजा मर्दन सिंह पहले इसी किले में निवास करते थे। यह किला सभी जगह बहुत मशहूर था। यहां पर बहुत दूर-दूर से लोग घूमने के लिए भी आते थे। लेकिन आज यह किला 2 साल से खंडर पड़ा हुआ है। इसकी दीवारें गिर गयीं हैं। जिसकी वजह से अब किले में डर की वजह से कोई भी नहीं जाता। लोगों द्वारा कई बार दीवार की मरमत्त कराने को लेकर कोशिश भी की गयी। लेकिन एक भी बार विभाग द्वारा उनकी बात को सुना नहीं गया।
साल 2020 में लोगों ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा था। उनके द्वारा किले की मरम्मत कराने को लेकर आश्वासन भी दिया था। लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
लोगों की मांग है कि सरकार द्वारा किले को फिर से सही कराने में मदद की जाए। लोगों का कहना है कि अन्य देशों और जिले में गाँव को बानपुर के नाम से जाना जाता था। पहले यहां बाणासुर की नगरी थी। जिससे इस गांव का नाम बानपुर रखा गया। वह लोग मिलकर गाँव का नाम मोहम्मद करवाना चाहते हैं और किले को पहले जैसा सुंदर बनाना चाहते हैं।
ललितपुर के डीएम दिनेश कुमार का कहना है कि उनके पास किले की मरम्मत को लेकर शिकायत तो आयी थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से कार्यवाही नहीं हो पायी थी। किले की मरम्मत को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा और अगर सभी लोग सहमत होंगे तो किले को भी सही करवाया जाएगा। वह आगे कहते हैं कि अगर बजट होगा तो काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।