खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर : सचिवालय बना जानवरों का अड्डा, लगा गंदगी का अंबार

ललितपुर : सचिवालय बना जानवरों का अड्डा, लगा गंदगी का अंबार

जिला ललितपुर ब्लॉक मडावरा गाँव जालंधर में बना सचिवालय जर्जर पड़ा हुआ है। उसकी मरम्मत नहीं की जा रही। इसकी शिकायत लोगों ने कई बार की लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। गाँव के नागमणि बाबू का कहना है कि सचिवालय सालों से खराब पड़ा है। अन्ना जानवर भी उसमे चले जाते हैं। जिससे बहुत ज़्यादा गंदगी भी हो जाती है। साथ में जो पानी का पम्प लगा है उसमें पानी भी नहीं आता।

धर्मेंद्र सिंह कहते हैं कि उन्होंने कई बार गंदगी को लेकर सफाईकर्मी से भी शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। ग्राम पंचायत के अधिकारी अपनी मीटिंग भी विद्यालय में करते हैं। सचिवालय में हर जगह कीचड़ और गोबर है। जाने तक का रास्ता नहीं है।

ये भी देखें :

वाराणसी :अधूरी पड़ी गौशाला,अन्ना जानवरों से नष्ट हो रही फसलें

गाँव के प्रधान सुरेंद्र कुमार का कहना है कि सचिवालय चार सालों से गंदा पड़ा हुआ है। उन्होंने सचिवालय की सफाई के लिए सफाईकर्मियों को भी बुलाया था। वह अपने तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। वह कहते हैं कि वह सचिवालय की सफाई करवाएंगे और जो भी मरम्मत का काम है वह भी किया जाएगा।

सफाई कर्मी धनीराम का कहना है कि उनकी नियुक्ति यहां 1 सितंबर को हुई थी। पहले उनकी ड्यूटी संचारी रोग में लगी हुई थी जिसकी वजह से वह गाँव में नहीं आ पा रहा था। वह जल्द ही गाँव की सफाई करेंगे।

विकासखंड मडावरा के बीडीओ दीपेश कुमार का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। वह जल्द ही मामले की जांच करेंगे। सचिवालय की सफाई और मरम्मत जल्द से जल्द कराई जायेगी।

ये भी देखें :

चित्रकूट : नगर पालिका द्वारा नदी में मृत जानवरों के फेंकने से नदी हुई दूषित, लोग बदबू से बेहाल

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)