जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव क्योलारी आज महरौनी की तहसील दिवस में गांव क्योलारी से करीब 100 लुगाई बिजली की शिकायत करने काफी समस्याएं हैं बिजली के बारे में खम्मा घणी चुके हैं मीटर भी लगा दिए हैं पर मकानों में बिजली नहीं जा रही है इन लोगों का कहना है कि हमने एक बालक तक नहीं जलाया और हमारा 11 सो रुपए लाया है आज हम यहां तहसील दिवस में शिकायत करने आए तो हमें डीएम साहब से मिलने नहीं दिया बीच में हमारी शिकायत ले ली है हमें अंदर नहीं जाने दिया अब पता नहीं बिलो डीएम साहब को देंगे दरखास या नहीं हम लोग इसी तरह से कई बार शिकायत कर चुके हैं पर इसका कोई असर नहीं हुआ है हम लोग काफी परेशान हैं शिकायतें करते करते हैं हमारे यहां पर 170 परिवार रहते हैं सभी लोगों को परेशानी है हमारे बच्चे भी बीमार हो रहे हैं मच्छर आदि मलेरिया की वजह से मिट्टी का तेल तक नहीं मिलता जलाने के लिए पांच के सहारे हमारे बच्चा पढ़ाई लिखाई करते हैं तो पढ़ाई लिखाई नहीं कर पाते हैं सबसे ज्यादा बच्चों पर असर पड़ रहा है हम लोग यह चाहते हैं कि सरकार का कहना है कि हर घर में बिजली होगी तो हम लोगों को मिलना चाहिए 5 साल से परेशान हो रहे हैं शिकायतें करते-करते आज तक सुनवाई नहीं हुई मानवेंद्र सिंह पद डीएम साहब का कहना है कि इसकी शिकायत हमारे पास अभी आई है और इसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी इसके पहले मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई अगर आई होगी तो जांच करवा लेंगे और इस पर पूरी तरह से कार्रवाई की जाएगी अगर इसमें अधिकारी की लापरवाही होगी तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी लेकिन मैं बाइक नहीं दे सकता जो जानकारी चाहिए आपको मिल गई है हम बाइट नहीं दे सकते किसी को बाइक नहीं देते