खबर लहरिया आवास ललितपुर: झोपड़ी में रहकर कर रहे ये लोग अपना गुजारा

ललितपुर: झोपड़ी में रहकर कर रहे ये लोग अपना गुजारा

ललितपुर जिले के गाँव साढ़ूमल के लोगों का आरोप है की हमारे गाँव में बहुत ही ऐसे लोग होंगे जिनके आवास बन गए है जो पात्र होते है वो ही परेशान रहते है बिना आवास के हम लोगों के पास आवास नहीं बने है कई सालों से आवास के लिए मांग कर रहे है लेकिन अभी तक आवास नहीं आये है झोपड़ी बना कर पन्नी डाल कर अपना गुजारा कर रहे है बरसात में तो रहना मुश्किल हो जाता है पानी भर जाता है रात -रात भर बैठ कर सुबह करते है हम गरीबों के लिए सरकार ने योजना तो चलाया लेकिन हम कोसों दूर है.

यह भी देखें: ललितपुर: आवास का सपना अधूरा, पन्नी डालकर रहते आदिवासी लोग

आवास के लिए कई बार प्रधान से भी बोला है लेकिन नहीं बनाते है पैसे की मांग करते है एक बार पैसे भी दे चुके है.

हम लोगों से 10 या ₹20000 मांगे जाते हैं तो हम लोगों के पास से नहीं होते हैं क्योंकि हम लोग अपने परिवार का गुजारा और भरण पोषण कर ही नहीं पा रहे हैं पर हम प्रधानी को ₹20000 कहां से दे इसको लेकर के लोग पीछे हट जाते हैं.