खबर लहरिया असर ललितपुर- मीलों दूर से पानी लाने से मिली राहत, ऐसे हुआ खबर लहरिया की खबर का असर

ललितपुर- मीलों दूर से पानी लाने से मिली राहत, ऐसे हुआ खबर लहरिया की खबर का असर

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गाँव खिरिया लटकन्जू, हमनें फरवरी में खबर की थी पानी की जून में असर हुआ है. चार महीने में असर हुआ है लोगों का कहना है कि हम लोग पहले कई साल से परेशान हैं पानी की कोई सुविधा नहीं थी. कई तरह की दिक्कतें आती थी जैसे एक हेडपंप था हाईवे उस पार तो हमारे बच्चे जाते थे तो एक्सीडेंट का डर लगा रहता था.
और हम लोगों को भी दिखते आती थी हम लोग किस आने वाले आदमी हैं. और ज्यादातर घर पर नहीं रहते थे इसलिए हमारे बच्चे दिन में पानी भरने और नहाने के लिए अक्सर जाते आते रहते थे. और जब से आप ने खबर निकाली है तब से हम लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिल चुकी है. आपने फरवरी में खबर निकाली थी तो असर जून में हो गया है जून के महीना में हेड पंप लग गया था अब हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. इसी पर हमारे मोहल्ले में हैंडपंप लग गया है हम लोगों को पूरा विश्वास है कि आप की खबर लहरिया की खबर का ही असर है. क्योंकि कई बार लोग आए लिखने के लिए पर किसी ने नहीं करवाया जब से आपने खबर निकाली है

पानी
सबसे असर हुआ है हम लोग बहुत खुश हैं. अगर हम गरीब लोगों के साथ में ऐसा होने लगे तो हम लोगों कोई दिखते नहीं आएंगे हम लोग यही चाहते हैं कि हम लोगों के साथ में ऐसी ही कार्रवाई होती. नहीं हम लोग बहुत खुश हैं. आप की खबर लहरिया ने हम लोगों को इतनी खुशी दी है और हम लोगों के मोहल्ले में हैंडपंप लग चुका है अब कोई दिक्कत नहीं है.