जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव सोजना लोगों को नही मिला रहा पीने के लिये पानी गांव मे हैडपम्प तो लगे है पर गर्मी के मोसम मे पानी सूख जाता है पानी नही निकलता है
हम लोग बहुत सालों से परेशान है और हम लोग पानी के लिये इधर ऊधर भटक रहे है और हम लोगों की समस्या को सूनने बाला कोई नही है और सुभय तो टैक्कर भेज देते है लेकिन सुभय कितना भर पायेगे दिन मे रीत जाता है और हम लोगों की गाय भैस को पिलाना पड़ता है
और नहाने के लिये कपडा़ के लिये खाना बनाने के लिये बच्चो को नहाने के लिये और एक टैक्कर पानी आता है तो दो या चार चार कल्सा सबको मिलता है पुरा नही मिलता है और यहा जो एक मुहल्ला है इसमें बारह तेरा परिवार रहते है और यहा एक भी हैडपम्प नही है हम लोग एक किलो मीटर दूर जाते है पानी भरने के लिये हमारे छोटे छोटे बच्चा भी जाते है और रोड पार करना पड़ता है तो हादसा का भी डर लगा रहता है