गांव मदनपुर ब्लाँक महरौनी जिला ललितपुर इस गांव के लोगों का कहना है की हम लोगों के पास खेती किसानी नहीं है तो मजदूरी से अपना खर्च चलाते है और तो कम से कम बीस साल से पलायन का काम कर रहे है और जादा हम लोगों बाहर ही रहते है और क्योंकि यहा पर रहेगे तो अपने बच्चों का पेट केसे पालेगे और हम लोगों सोचते तो बहुत है की हमारे बच्चों पढ लिखकर आगे बडे पर ऐसा कहा है अगर हम लोगों बच्चो को पढाने के लिये यहा पर रहेगे तो क्या करेगे और मनरेगा मे तो काम लगता है पर हम लोगों को नहीं मिलती है तो हम लोग कहा जाये और तो मजदूरी होकर पलायन करने पडता है