ललितपुर जिले के ब्लॉक जखौरा गाँव धुरवारा के लोग आये कलेक्टर में डीएम जी को ज्ञापन से आज 6 /11/ 2019 को इन लोगों का कहना है कि हम लोग 500 परिवार सहरिया आदिवासी लोग जमीन पर पिछले कई सालों से रह रहे हैं और कम से कम 50 साल से जमीन पर कब्जा किए हैं
उसी जमीन को लेकर हम आदिवासी लोग को वन विभाग के लोगो द्वारा परेशान किया जा रहा है
अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं और आज हम लोगों से वह जमीन छीनी जा रही हैं हम लोगों को रेंजर वन विभाग वाले परेशान कर रहे हैं जो पिछले वर्ष निकल गए हैं उस पिछली बस में जब हम लोगों ने डीएम साहब को ज्ञापन दिया था तभी हम लोगों की जमीन को बोने दिया गया था और इस साल भी उसी तरह से हम लोगों को परेशान किया जा रहा है तो हम लोग आज भी डीएम साहब को ज्ञापन देने के लिए आए हैंबाराबंकी जिले के त्रिवेदीगंज में बंजर जमीन पर कब्जा, रास्ता चलना हुआ मुश्किल
अगर हम लोगों की सुनवाई नहीं होगी तो हम लोग क्या करेंगे और कहा से खायंगे यही एक जरिया था कमाने और खाने का क्योंकि हम लोगों के परिवार में काफी बच्चे हैं और और इसमें हम कभी मनरेगा का काम मिलता है तो वो भी कर लेते है नहीं तो हम लोग इस जमीं पर ही खेती बाड़ी करते है और अपने पुरे घर को चलाते है अगर ये हमारा जमीन छीन जायगा तो हम लोग कहा से खायंगे और कहा से बच्चो को पालेंगे हम लोग बहुत मजबूर है बहुत परेशान है अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे हम लोग पलायन कर करके अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं इसलिए वही योगेश कुमार शुक्ला जी डीएम ने लिखित में बताया है की आप लोगो का समस्या का समाधान 15 दिन में हो जायगा अगर समस्या समाधान नहीं होती है तो तो देखते हैं लोगों की समस्या को कब तक समाधान किया जाएगा