जिला ललितपुर के ब्लॉक महरौनी के गाँव संमोगर, नई बस्ती, वार्ड नंबर. 13 में पिछले 15 सालों से एक भी नाली नहीं बनी है जिसके कारण यहाँ के लोगों को घरों के पास गढ्ढा खोदना पड़ता है और उसमें वह लोग गन्दा पानी इकठ्ठा करते हैं। जब गड्ढा भर जाता है तो यह लोग उस गंदे पानी को बाल्टी मे भर कर गाँव के बहार फेंकने जाते हैं।
ये भी देखें – हमीरपुर : कड़कती ठंड में चौराहे के किनारे रहते हैं पछहिया समूह के लोग
इन लोगों का यह भी कहना है कि इन गड्ढों में पानी इकठ्ठा होने की वजह से इनके आस-पास मच्छर पनपते हैं और इन मच्छरों की वजह से गाँव में कई तरह की बीमारियाँ उत्त्पन्न होती हैं। गांव में नाली न होने की वजह से इन लोगों को कई सारे काम घरों के बहार करना पड़ता है। इतने सालों से यहाँ के लोग नाली की मांग कर रहें है लेकिन अब तक यहाँ की प्रशासन इस पर कुछ कर नहीं पाई हैं।
गाँव के प्रधान ने बातचीत में कहा कि हर साल कार्य योजना की लिस्ट तैयार की जाती है और उस हिसाब से सरकार द्वारा बजट भेजा जाता तो काम होता है। आगे कहा कि जैसे ही बजट आएगा वैसे ही यहाँ पर भी काम शुरू करवा दिया जायेगा। वहीं गाँव की सचिव, रत्नेश कुमारी ने कहा कि वह गांव के प्रधान से इस बारे में बात करेंगी और कार्य सूची में भी देखेंगी। अगर इस गांव का काम बचा है तो सबसे पहले यहाँ पर नालियों का काम शुरू करवाया जायेगा।
ये भी देखें – बाँदा : किसानों ने चकबंदी विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’