खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य ललितपुर: चिकनपॉक्स पर हावी अंधविश्वास, अनजान स्वास्थ्य विभाग

ललितपुर: चिकनपॉक्स पर हावी अंधविश्वास, अनजान स्वास्थ्य विभाग

ललितपुर जिले के कई गांवों में चिकनपॉक्स का विस्तार हो रहा है। इन गांवों में से एक है जीरौन गांव, जहां चिकनपॉक्स का तेज़ी से प्रसार हो रहा है। यह बीमारी बच्चों और वयस्कों दोनों को प्रभावित कर रही है और उन्हें पीड़ादायक अनुभव करा रही है।

चिकनपॉक्स वायरस एक संक्रामक बीमारी है जो खासकर छोटे बच्चों में देखी जाती है। इस वायरस का प्रसार संपर्क माध्यम से होता है, जिसके कारण यह गांवों में तेजी से फैल रहा है। जीरौन गांव में लोगों के बीच एक-दूसरे के संपर्क में आने की संभावना ज्यादा होती है, जिससे चिकनपॉक्स का खतरा बढ़ जाता है।

ये भी देखें – बांदा : चेचक को ‘माता’ मान नहीं कराया इलाज, हुई बच्चे की मौत

इस गांव में लगभग सभी उम्र के लोग चिकनपॉक्स से प्रभावित हो रहे हैं। बच्चे ज्यादातर प्रभावित हो रहे हैं, जो इस बीमारी के लक्षणों को दिखा रहे हैं। जैसे कि लाल दानों और खुजली की समस्या। यह लक्षण आमतौर पर बीमारी के आरंभिक दिनों में दिखाई देते हैं और बाद में पुनः लहरों के रूप में फिर से उभर सकते हैं।

चिकनपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए, जीरौन गांव में किसी भी तरह का सार्वजनिक जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है। जहाँ स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि इस समय ग्रामीणों को चिकनपॉक्स के लक्षणों के बारे में जागरूक करे, जैसे कि खुजली, दानों का उभरना और बढ़ना। लोगों को इसके संक्रमण से बचने के लिए सावधान रहने की सलाह दे, लेकिन गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं दी गई है।

ये भी देखें – महिलाओं में होने वाले मुश्किल दर्द का सरल इलाज | हेलो डॉक्टर

जब ललितपुर के सीएमओ जे.एस. बक्शी से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि वो स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेज कर निरीक्षण करवाएंगे साथ ही उचित कदम भी उठाए जाएंगे। इस मामले में जब हमारी रिपोर्टर ने 5 जुलाई को वापस से गाँव के लोगों से अपडेट ली, तो पता चला कि अभी तक गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए नहीं पहुंची है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke