ललितपुर जिले के विकास खंड महरौनी के ग्राम पंचायत सिंमोगर के वार्ड नंबर 13 में 11 हजार के.वी के बिजली का खंभा लगा है जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है इसमें अर्थिंग आने की वजह से यहां से निकलने में पैरों में सनसनाहट होती है और अकसर अन्ना जानवर इसकी चपेट आकर मरते हैं।
लोगों ने बताया कि इन्होने कई बार महरौनी बिजली विभाग में इसकी शिकायत की, समाधान दिवस में भी लिखित दिया है है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। बस बिजली विभाग से लोग आकर देख कर चले जाते हैं। इन लोगों ने गांव के प्रधान से भी शिकायत की और प्रधान ने भी लिखित दिया लेकिन सालों स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : 8 दिन के अंदर आ गई गाँव में बिजली, खबर का असर
जरा भी हवा चलती है तो तार आपस में टच होकर चिंगारी फेंकते हैं जिससे कई बार ग्रामीणों के कच्चे छप्पर में आग भी लग चुकी है। यह लोग चाहते हैं कि ये खंभा बदल दिया जाए या फिर यहां से पूरी तरह हटा ही दिया जाए। लोगों का कहना है कि अगर कभी सोते समय चिंगारी गिरी तो ये सब अंदर ही जल कर मर जाएंगे, भागने का रास्ता भी नहीं मिलेगा। ऐसे में ज़रूरी है कि जल्द से जल्द इस खंभे को ठीक करवाया जाए।
महरौनी बिजली विभाग के ए डी ओ राजेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने ग्रामीणों से शिकायत दर्ज कराने की बात कही है ताकि जांच के बाद इसपर कार्यवाही हो सके।
ये भी देखें – महोबा : 1 माह से गांव में नहीं थी बिजली, खबर का हुआ असर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’