खबर लहरिया जिला ललितपुर : एक ही हैंडपंप से पूरा गाँव भरता है पानी

ललितपुर : एक ही हैंडपंप से पूरा गाँव भरता है पानी

जिला ललितपुर के गांव नंदवारा में रहने वाले नयी बस्ती के लोगों का आरोप है कि गाँव में एक ही हैंडपंप होने के कारण उन्हें पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव की लगभग 500 की आबादी है। सबको पानी के लिए लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ता है जिसकी वजह से कभी-कभी उनकी आपस में लड़ाई भी हो जाती है।

Lalitpur news, an entire village fill water from one hand pump

चाहें कितना भी ज़रूरी काम क्यों न हो, पानी के लिए लाइन तो लगाना ही पड़ता है। कभी-कभी तो पूरा दिन चला जाता है लेकिन पानी के लिए उनका नंबर ही नहीं आता।

ये भी देखें – छतरपुर : सोरा तालाब में पानी ओवरफ्लो होने से बढ़ी 50 घर डूबने का संभावना

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ लोग 10 बाल्टी लेकर आते है और उनको पानी भरने में काफी समय लगता है। इस वजह से बाकी लोगों का समय भी बर्बाद होता हैं। वहीं इस हैंडपंप से ही लोग जानवरों के पीने के लिए भी पानी भरते हैं।

Lalitpur news, an entire village fill water from one hand pump

गाँव के लोगों ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप-लाइन तो लगा दी गई है लेकिन अभी तक सप्लाई का पानी चालू नहीं किया गया है।

खबर लहरिया को बन्दपुरा गांव के सचिव धरमदास ने बताया कि पहले वह बस्ती जाकर वहां का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वह सप्लाई का पानी चालू करवाएंगे।

ये भी देखें – प्रयागराज : पानी की असुविधा के कारण खदान में नहाते हैं लोग

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke