जिला ललितपुर ब्लॉक जखौरा गाँव जिजयावन के लोगों की शिकायत है कि उन्हें मनरेगा के तहत किये काम का पैसा नहीं दिया गया है। उन्हें मनरेगा में काम किये हुए लगभग एक साल हो गए। लोगों द्वारा नाले की सफाई का काम किया गया था। किसी व्यक्ति के दो महीने, एक महीने, 15 दिन और किसी के 10 दिन के पैसे बाकी है। लोगों का कहना है कि उन्होंने यह काम मज़बूरी में किया था। उन्होंने सोचा था कि अगर वह काम करेंगे तो उससे उनका परिवार चलेगा। वह अपने बच्चों को अच्छा खाना और कपड़े दे पाएंगे। लेकिन मज़दूरी के पैसे ही नहीं मिले। जिससे की अब उनका घर खर्च चला पाना भी मुश्किल है।
50 मज़दूर ऐसे थे तो जिन्होंने सरकारी स्कूल में नरेगा के तहत बाउंड्री बनाने का काम किया था। उनका भी पैसा रुका हुआ है। सेक्रेटरी और बीडीओ से भी कहा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि वह तो बस शिकायत ही कर सकते हैं। रोज़गार सेवक और सेक्रेटरी से एक परिवार से दो से तीन लोगों ने काम किया था। सबसे पास जॉब कार्ड है, जो की उनके पास ही रखे हैं। लोगों का कहना है कि वह मज़दूरी इसलिए करते हैं ताकि उनके घर का खर्च चल पाए। उनकी बस यही मांग है कि उनके मेहनत के पैसे जल्द से जल्द उन्हें मिल जाए।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।