जिला ललितपुर ब्लॉक बिरधा मोहल्ला आजादपुरा के लोगों के पास राशन कार्ड की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें लॉकडाउन में राशन नहीं मिल पाया है। वह लोग राशन कार्ड बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार ऑनलाइन बनवाने की भी कोशिश की। लेकिन नहीं बन पाया। बाज़ार से चावल 15-20 रूपये की कीमत पर मिलता है। इतना महंगा अनाज उनके लिए खरीद पाना मुश्किल है। बच्चों की वजह से वह महंगा सामान तो ले लेते हैं। लेकिन अगर 5 किलो अनाज की ज़रुरत है तो वह सिर्फ 2 किलो अनाज ही ले पाते हैं। लोगों के अनुसार उनके मोहल्ले में तकरीबन दस लोग ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं। सभी लोग मज़दूरी का काम करते हैं।
कोटेदार काशीराम ने ऑफ़ कैमरा बताया है कि उनके मोहल्ले में 300 लोगों के राशन कार्ड बने हैं। वहीं 80 परिवार ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं। वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जो पात्र लोग हैं। उनके राशन कार्ड जल्द से जल्द बन जाएं।
ललितपुर जिले के पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार से फोन पर हुई बातचीत उनका कहना था कि अगर लोग उनके यहां आकर लिखित रूप में राशन कार्ड बनवाने को लेकर पत्र देंगे तो वह एक हफ्ते में राशन कार्ड बनवा देंगे।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।