खबर लहरिया औरतें काम पर 6 माह से नहीं मिला समूह की महिलाओं को वेतन

6 माह से नहीं मिला समूह की महिलाओं को वेतन

जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गाँव पचौड़ा की महिलाओं का कहना है कि वह लोग 6 महीने से एक समूह में राशन का काम कर रहे हैं। वह गांव-गांव, घर-घर जाकर राशन वितरण करते हैं। बच्चों को राशन देते हैं। लेकिन 6 महीने से उन्हें काम का पैसा नहीं मिला। वह लोग सहरिया आदिवासी हैं। 11 महिलाएं राशन बांटने के लिए जाती हैं।

इसको लेकर के उन लोगों ने ब्लॉक पर भी मांग की है कि उन लोगों का पैसा कब तक मिलेगा? ब्लॉक से कहा जाता है कि उनका पैसा एक हफ्ते में आ जायेगा। लेकिन एक हफ़्ता बीत चुका है और उन्हें पैसे नहीं मिले हैं। जिससे वह बहुत परेशान हैं।

महिलाओं का कहना है कि जिसके परिवार में 6 वर्ष से छोटी उम्र के 3 बच्चे हैं तो उनके एक बच्चे का राशन दिया जाता है। बाकी के 2 बच्चों का राशन नहीं मिल रहा है तो वह लोग इस बात को लेकर बहुत परेशान हैं। वह कहती हैं कि कहां जाएं, शिकायत भी की पर उन लोगों का अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है।

इस मामले में प्रभा देवी, प्रभारी, बाल विकास परियोजना, ब्लॉक महरौनी से इनका कहना है कि इन महिलाओं को आने जाने का किराया मिलेगा l ब्लॉक से मिलेगा लेकिन अभी तक तो कुछ नहीं मिला है l इन्हे हमारे विभाग से कुछ नहीं मिलेगा।

ये भी देखें :

ललितपुर: ग्रामीणों को आज तक नहीं मिला सालों पुराना मनरेगा में काम करने का वेतन