खबर लहरिया जिला ललितपुर: जॉब कार्ड न होने से नहीं मिल रहा मनरेगा में काम

ललितपुर: जॉब कार्ड न होने से नहीं मिल रहा मनरेगा में काम

जिला ललितपुर ब्लॉक बार, गाँव बानपुर, मजरा मिडाईयन में तकरीबन 400 परिवार रहते हैं। लोगों की शिकायत है कि उनके परिवार में किसी के भी जॉब कार्ड नहीं बने हैं। अभी वह लोग फिलहाल प्राइवेट मज़दूरी करते हैं लोगों का कहना है कि उन्होंहने कई बार जॉब कार्ड बनवाने की मांग की। अगर जॉब कार्ड बन जाता तो उन्हें मनरेगा में काम मिल जाता।

प्रधान से कहो तो प्रधान कहते हैं कि इतना काम आता ही नहीं कि लोगों का जॉब कार्ड बनवाया जाये। इसलिए उन्होंने लोगों के जॉब कार्ड नहीं बनवाएं। लोगों का कहना है कि गांव में काम नहीं मिलता तो उन्हें शहरों की तरफ पलायन करना पड़ता है। थोड़ी सी किसानी से घर का गुज़ारा नहीं हो पाता। वैसे भी लॉकडाउन है। लोगों की मांग है कि उन्हें मनरेगा का काम मिले ताकि उन्हें काम की तलाश में पलायन न करना पड़े।

इस मामले में ब्लॉक बार के खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार ने हमें ऑफ कैमरा बताया कि लोगों के पास जॉब कार्ड न होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। इस बारे में अगर लोग उन्हें लिखित रूप में देंगे तो वह लोगों के

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।